डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सिपाही एक ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेते नजर आ रहा है. मामला सामने आने के बाद एसपी अभिनंदन ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. वहीं मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. एसपी ने निर्देश दिया है कि अगर ऐसा कोई मामला सामने आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वायरल वीडियो बांदा के कोतवाली इलाके के चुंगी चौकी का बताया जा रहा है. हालांकि यह वीडियो कब बनाया गया, इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है. इसकी जांच कराई जा रही है. लेकिन एक मार्च से यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यही वजह है कि जब एसपी के संज्ञान में यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने सिपाही की पहचान कराकर उसे सस्पेंड कर दिया.
ये भी पढ़ें- शादी से पहले ही हनीमून पर चला गया कपल, लड़के ने की ऐसी हरकत रिश्ता तोड़ना चाहती है लड़की
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सामने से एक ट्रक आ रहा होता है. लेकिन सिपाही को देखकर रूक जाता है. तभी इधर से सिपाही जाता है और उससे कुछ लेकर अपनी जेब में रख लेता है. इसके बाद ट्रक आगे चला जाता है.
ये भी पढ़ें- दूल्हा दुल्हन ने सरेआम कटवाई पाकिस्तान की नाक, शादी के बाद घर जाने की बजाए सड़क पर क्यों बैठे? देखें VIDEO
इस वीडियो को किसी ने पीछे से बनाया है और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर यूजर्स सिपाही पर अवैध वसूली कर गाड़ियों को पास कराने का आरोप लगा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP: बांदा में ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेते कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल, SP ने लिया एक्शन