Viral Animal Video: उत्तर प्रदेश पुलिस के मशहूर IPS अफसर नवनीत सिकेरा (IPS Navniet Sekera) का नाम आपने जरूर सुना होगा. विभिन्न जिलों में SSP के तौर पर तैनात रहने के दौरान सिकेरा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर ऐसे चर्चित थे कि उनका नाम सुनकर ही बदमाश खौफजदा हो जाते थे. आजकल उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के ADG नवनीत सिकेरा लखनऊ में तैनात हैं. वे सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं और खासतौर पर पशुओं से जुड़े वीडियो फनी कैप्शन के साथ शेयर करते रहते हैं. सिकेरा ने अब एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें बंदरों का झुंड उनके लैपटॉप के साथ खेलता हुआ दिख रहा है. सिकेरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 के भंडारे में दिखा Harry Potter, पत्तल चाट चाटकर लिया प्रसाद का स्वाद! देखें Viral Video

क्या है वायरल वीडियो में
नवनीत सिकेरा ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल @navsekera से बंदरों का वीडियो मंगलवार सुबह शेयर किया है. इस वीडियो में नवनीत सिकेरा का लैपटॉप उनके घर की खिड़की में रखा दिखाई दे रहा है. शीशे में से बंदरों का एक झुंड बेहद ध्यान से लैपटॉप के अंदर झांक रहा है. इस वीडियो को सिकेरा ने बेहद फनी कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा,'बहुत जरूरी Zoom मीटिंग चल रही है, खास लोग आएं हैं, जरा देखिये तो किस कदर ध्यान से सुना जा रहा है. जय बजरंग बली, जय हनुमानजी.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित हो गया है.

लोग दे रहे हैं वीडियो पर जमकर रिएक्शन
नवनीत सिकेरा (Encounter Specialist Navniet Sekera) के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बेहद रिएक्शन मिल रहा है. यह वीडियो 51,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इसे 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो को 200 से ज्यादा लोगों ने रिपोस्ट किया है, जबकि बहुत सारे लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा,'इतने प्यार से तो इंसान के भी बच्चे नहीं देखते.' दूसरे यूजर ने लिखा,'बंदर भी आपके पूरे कंट्रोल में हैं, पुलिस से अच्छे अच्छे डरते हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा,'ये सब सोच रहे हैं कि इंडिया को विकसित देश कैसे बनाया जाए.' चौथे यूजर ने लिखा,'देश की प्रॉब्लम यही हल करेंगे.'

सिकेरा के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रूप पर बन चुकी है वेब सीरीज
नवनीत सिकेरा 2000 के दशक में उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित IPS अफसर माने जाते थे. उस दौर में उन्होंने मेरठ और मुजफ्फरनगर जैसे क्राइम कैपिटल जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) यानी जिले के पुलिस चीफ के तौर पर अपराध के खिलाफ सख्त रुख से चर्चा हासिल की थी. उनके दौर में इतने एनकाउंटर हुए थे कि उनकी तुलना मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के चर्चित एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक से होने लगी थी. सिकेरा के ऊपर एक वेबसीरीज भौकाल (Bhaukaal) भी बनी थी, जिसके दो सीजन MX प्लेयर पर रिलीज हुए थे. इस वेब सीरीज में बॉलीवुड एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने नवनीत सिकेरा का रोल निभाया था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Uttar Pradesh encounter specialist IPS navniet Sekera shared funny video of monkey zoom meeting goes viral on social media watch VIral Animal Video
Short Title
Viral animal Video: 'जरूरी Zoom मीटिंग कर रहे बंदर' यूपी के चर्चित एनकाउंटर स्पे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPS Navniet Sekera Viral Monkey Video
Date updated
Date published
Home Title

'जरूरी Zoom मीटिंग कर रहे बंदर' चर्चित एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS ने शेयर किया Funny Video

Word Count
570
Author Type
Author