डीएनए हिंदी: नींद इंसान की जिंदगी में सबसे अहम होती है. अगर सही नींद न मिले तो इंसान की हालत बिगड़ जाती है और लोगों को बीमारियां तक घेर लेती हैं. अमेरिका में एक शख्स ने अजीबो-गरीब काम किया है. वह सबसे ज्यादा समय तक जगने का रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहता था और इसके लिए वह 11 दिन तक जगता रहा. इस दौरान उसने क्या-क्या महसूस किया, इसको लेकर उसने कुछ बड़े खुलासे भी किए हैं.
दरअसल, अमेरिका के रहने वाले टोनी राइट नाम के एक शख्स ने कुछ अजीबोगरीब काम किया है. वह विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए 11 दिनों तक जगता रहा. इसके बाद उसे इतने समय तक जागने के दुष्परिणाम भी भुगतने पड़े हैं और उसकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ा है.
टोनी को कुछ भी याद नहीं
एक रिपोर्ट के अनुसार जागने के दौरान टोनी करीब 266 घंटों तक नहीं सोया. हालांकि वह सबसे ज्यादा समय तक जागने का रिकॉर्ड नहीं बना पाया. अपने एक्सपीरियंस को लेकर टोनी का कहना है कि इन 266 घंटों में उसने मानसिक स्वास्थ्य में होने वाले बदलावों को महसूस किया. उसने बताया है कि इतनी देर तक जागते रहने से भ्रम, सिरदर्द और तरह-तरह की दिक्कतें होने लगती हैं और धीरे-धीरे सुध-बुध भी प्रभावित होने लगती है.
उसने बताया है कि काफी घंटों तक जागते रहने से ऐसा लगता है कि आप एक अलग ही अवस्था में जा रहे हैं. उसने कहा कि उसने बहुत से लोगों से बात की है और अधिकांश लोग जो देर तक पार्टी करते हैं या ऑफिस का काम करते हैं, उन्हें अपनी गतिविधियों से जुड़ी कुछ-कुछ बातें याद होती हैं, लेकिन टोनी के साथ इतने घंटों में क्या हुआ, उसे कुछ भी याद नहीं है.
किसके नाम है रिकॉर्ड
बता दें कि इस साल मार्च में गिनीज बुक ने एक बयान में कहा था कि अब संगठन नींद की कमी से जुड़े अंतर्निहित खतरों के कारण ऐसे रिकॉर्ड की निगरानी नहीं करेगा और किसी को भी इसे तोड़ने के लिए इनाम नहीं मिलेगा. जानकारी के मुताबिक रॉबर्ट मैकडॉनल्ड आखिरी व्यक्ति थे जिन्होंने 1986 में सबसे अधिक जागने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उनका रिकॉर्ड 453 घंटे और 40 मिनट तक जागने का था.
- Log in to post comments
World Record बनाने के लिए 11 दिन नहीं सोया शख्स, फिर बताया न सोने पर क्या-क्या होता है