डीएनए हिंदी: आज के समय में जहां आप एक मिनट भी बिना अपने मोबाइल और इंटरनेट के नहीं रह सकते हैं, वहीं एक शहर ऐसा भी है जहां मोबाइल, टीवी, इंटरनेट यहां तक की रेडियो पर भी बैन है. अब जब जमाना पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है.  दुनिया का लगभग हर देश इंटरनेट का प्रयोग करता है. अगर हाथ में मोबाइल ना हो तो लगता है कि जिंदगी पूरी तरह से अधूरी है, इन सबके बावजूद दुनिया में एक ऐसा शहर भी है जहां आप इंटरनेट, टीवी, मोबाइल फोन और रिमोट से चलने वाली गाड़ियों तक का इस्तेमाल नहीं सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये शहर ना तो नॉर्थ कोरिया में है और ना ही चीन में, जिस शहर की हम बात कर रहे हैं वो अमेरिका में मौजूद है. 

अमेरिका के इस शहर में आप मोबाइल, टीवी, रेडियो या रिमोट से चलने वाली किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. अगर ऐसा करता कोई पकड़ा जाता है तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है. शहर का नाम ग्रीन बैंक है और यह अमेरिका के पश्चिम वर्जीनिया के पोकाहॉन्ट्स में पड़ता है. जानकारी के अनुसार, शहर में करीब 150 लोग रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Girlfriend ने किया ब्रेकअप तो सह नहीं सका 'सनकी', गुस्से में आकर चेहरे पर गोद दिया अपने नाम का टैटू

क्यों बनाया गया ऐसा नियाम?
अब सवाल यह है कि अमेरिका जैसे देश में इस तरह के नियम क्यों बनाए गए और आखिर इस शहर में ऐसा क्या है कि यहां इतनी पाबंदिया लगाई गई हैं? बता दें कि ऐसा करने के पीछे बहुत बड़ा कारण है. दरअसल, इस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा स्टीयरेबल रेडियो टेलीस्कोप मौजूद है. इसे ग्रीन बैंक टेलीस्कोप (Green Bank Telescope) के नाम से भी जाना जाता है. टेलीस्कोप इतना बड़ा है कि उसकी डिश में एक बड़ा सा फुटबॉल मैदान तक समा जाए. टेलीस्कोप 485 फीट लंबा और 76 सौ मीट्रिक टन का है जिसका इस्तेमाल वैज्ञानिक अंतरीक्ष की जानकारी प्राप्त करने के लिए करते हैं. साथ ही साथ पृथ्वी से सिग्नल भी भेजते हैं, ताकि अंतरीक्ष से कोई जानकारी मिल सके. 

ये भी पढ़ें- अपनी टीचर से प्यार कर बैठा था Indian Cricket Team का ये खिलाड़ी, जानें कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

यानी इस शहर में अमेरिका की रिसर्च सेंटर है. वहीं, इस टेलीस्कोप की क्षमता इतनी है कि ये 13 अरब प्रकाशवर्ष दूर की आवाज को भी कैच कर लेती है. यही वजह है कि शहर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर बैन है. यहां टीवी, रेडियो, मोबाइल से लेकर आईपैड, वायरलेस हेडफोन, रिमोट कंट्रोल खिलौने और माइक्रोवेव भी बैन है. माना जाता है कि इन इलेक्टॉनिक उपकरणों से निकलने वाली वेव्स से अंतरिक्ष से आती तरंगों पर प्रभाव पड़ सकता है  और वैज्ञानिक इसे सटीकता से नहीं पकड़ पाएंगे. इंटरनेट और मोबाइल सिग्नल के कारण रिसर्च में गड़बड़ी आ सकती है इसलिए शहर में कोई भी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. द न्यू यॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, यहां रह रहे लोगों की जिंदगी इतनी साधारण है कि उन्हें पूरी दुनिया में क्या चल रहा है, उसकी कोई जानकारी ही नहीं रहती है.

यह भी पढ़ें: Weird News: एक ऐसा केस जिसमें पुलिस ने देखा भूत, आज भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है यह केस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
US city where mobile TV and internet is banned can be jailed if caught
Short Title
एक ऐसा शहर जहां बैन हैं मोबाइल-टीवी और Internet, पकड़े जाने पर हो सकती है जेल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यहां नहीं चला सकते मोबाइल-टीवी, घर में रिमोट कंट्रोल खिलौनों पर भी है बैन
Date updated
Date published
Home Title

एक ऐसा शहर जहां बैन हैं मोबाइल-टीवी और Internet, पकड़े जाने पर हो सकती है जेल