डीएनए हिंदी: समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए नियम कानून बनाए जाते हैं. इनका सही से पालन हो उसके लिए पुलिस लोगों पर नजर रखती है लेकिन जब वही पुलिस नियमों की धज्जियां उड़ाए तो यह लोगों के लिए यह गुस्से की बात होती है. कुछ ऐसा ही गाजियाबाद में हुआ. यहां एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के फर्राटा भर रहे थे, उन्हें एक मां बेटी की जोड़ी ने आईना दिखा दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसके चलते लोग पुलिसकर्मियों की आलोचना की जा रही है.
दरअसल, सोमवार की रात मां बेटी सड़क पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट के बाइक पर देखा तो उनके पीछे स्कूटी पर मां-बेटी ने एक किलोमीटर तक बाइक का पीछा किया. इन्होंने वीडियो बनाते हुए पूछा है कि आखिर पुलिसकर्मियों का हेलमेट कहां है. इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया गया जिस पर लोगों ने पुलिस वालों के लिए गुस्सा निकाला है.
गाजियाबाद बिना हेलमेट पहने पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल
— अर्जुन गुप्ता (@arjun9450517000) April 18, 2023
वीडियो में दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक चला रहे, " वो भैया हेलमेट कहाँ है... बाइक सवार पुलिस कर्मी भागते नज़र आये..
लड़की का दिमाग देख चक्कर में पड़े लोग, वीडियो में की ऐसी हरकत रोके नहीं रोक पाएंगे हंसी
जनता के लिए क्या है नियम
वीडियो में मां-बेटी ने पुलिसवालों से कहती नजर आती हैं, "क्या यातायात के नियमों का पालन केवल आम लोग की करें. बिना हेलमेट लगाए शर्म नहीं आ रही? ये जोर-जोर से चिल्लाते हुए पूछती हैं, 'कहां हैं हेलमेट तुम्हारे? अब शर्म नहीं आ रही?" बता दें कि पुलिसवाले महिलाओं के सवालों से बचते हुए गाड़ी का सायरन बजाने लगते हैं.
Viral Video: 'पेड़ पर चढ़कर लड़की चुरी रही थीं अंडे, मोरनी ने सिखा दिया सबक, देखें वीडियो
इस मुद्दे पर लोगों ने यूपी पुलिस से सवाल पूछे हैं. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है और इस बाइक का एक हजार रुपये का चालान काट दिया है जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'ओ भाई कहां है हेलमेट?' मां बेटी ने किया पुलिसवालों का पीछा तो भाग खड़े हुए कानून के रखवाले