डीएनए हिंदी: सड़कें, चाहे ट्रैफिक से पूरी तरह पटी पड़ी हों लेकिन कुछ लोग रील बनाने के चक्कर में ऐसे-ऐसे कारनामे करते हैं कि सड़क पर चलने वाले राहगीर खुद शर्मशार हो जाएं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक कपल ने चलती बाइक पर रोमांस किया है. लड़की, बाइक की टंकी पर बैठी है और अपने प्रेमी को हग किया है. चलती बाइक पर रोमांस करते कपल को देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में आसपास गाड़ियां चलती हुई नजर आ रही हैं.
सार्वजनिक तौर पर प्यार जाहिर करने का यह अंदाज, जानलेवा भी हो सकता है. अब आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वायरल वीडियो को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. पुलिस ने भी इस कपल को पहचानकर 8,000 रुपये का फाइन लगाया है. पुलिस इस कपल को ढूंढ रहा है.
इसे भी पढ़ें- Gaganyaan Mission: तैयार हो गया भारत का गगनयान, जानिए कब से शुरू होगी टेस्ट उड़ान
वायरल वीडियो में क्या है खास?
एक लड़का बाइक चला रहा है. उसके सामने फ्यूल टैंक पर एक लड़की बैठी हुई है. चलती बाइक पर वह अपने साथी को कसकर गले लगाती है. इस जोड़े ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है. सड़क सुरक्षा नियमों से खिलवाड़ किया है. प्रेमी ने हेलमेट भी नहीं पहना है. कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है और पुलिस से एक्शन लेने की मांग की है. नेशनल हाईवे 9 पर हुई इस हरकत को लेकर लोग नाराज हैं.
यह भी पढ़ें- AAP MLA अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर 12 घंटे चली ED की छापेमारी, जानें पूरा मामला
#Hapur Video of the romance of the new couple on the bike. The woman was sitting on the tank of the bike and hugging her husband #Viralvideo #India pic.twitter.com/hCtt4JhnWL
— Yauvani (@yauvani_1) October 10, 2023
थाना सिम्भावली क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे पर एक कपल द्वारा बाइक से स्टंटबाजी करने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनका #Hapurpolice द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर उक्त बाइक का एमवी एक्ट के तहत 8000/-रुपये का चालान किया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) October 10, 2023
.@Uppolice pic.twitter.com/syrhq6mPQi
यह वीडियो हापुड़ पुलिस के भी संज्ञान में आया है. पुलिस ने इस कपल पर भारी जुर्माना लगाया है. पुलिस ने 8,000 रुपये का चालान काटा है. कपल के खिलाफ कानूनी एक्शन भी लिया जा रहा है.
हापुड़ पुलिस ने X पर लिखा, 'थाना सिम्भावली क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे पर एक कपल द्वारा बाइक से स्टंटबाजी करने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनका #Hapurpolice द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर उक्त बाइक का एमवी एक्ट के तहत 8000/-रुपये का चालान किया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.' पुलिस इस कपल को ढूंढ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चलती बाइक पर किया रोमांस, टंकी पर बैठकर मिले गले, अब ढूंढ रही पुलिस