डीएनए हिंदी: Tomato Price Latest News- देश में मई-जून के महीने में मौसम के उतार-चढ़ाव ने इस बार टमाटर की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है. इसके चलते बाजार में टमाटर की भारी मांग और पीछे से हो रही कम सप्लाई के बीच बहुत बड़ा अंतर आ गया है. इसका सीधा असर टमाटर की कीमतों पर पड़ा है और देश में कई जगह टमाटर अपने सामान्य भाव से 5 गुना कीमत तक पर बिक रहा है. इससे जहां मैकडोनाल्ड्स जैसी मल्टीनेशनल फूड चेन भी परेशान है और आम लोगों की थाली से टमाटर गायब हो गया है. वहीं लोग इन हालात में भी मजे लेने से नहीं चूक रहे हैं. टमाटर के तेजी से बढ़ते भाव को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर जोक्स बनाए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूटे बिना नहीं रहेगी.
पहले जान लें टमाटर की महंगाई का गणित
कृषि मंत्रालय के मुताबिक, देश में टमाटर के भाव हर साल जून-जुलाई और अक्टूबर-नवंबर के सीजन में ऊपर की तरफ दौड़ते हैं. इसका कारण जून-जुलाई में मानसूनी बारिश में टमाटर के पौधों का खराब हो जाना रहता है, जबकि अक्टूबर-नवंबर में नए सिरे से फसल बुआई होना. हालांकि हर साल मानसून सीजन के निकलने के साथ ही करीब 4 अगस्त से टमाटर के दाम भी नई फसल आने के चलते नीचे की तरफ आने लगते हैं, लेकिन इस बार टमाटर कुछ ज्यादा ही महंगा हो गया है. इसके चलते दिल्ली में साल 2023 की शुरुआत में 22 रुपये किलो बिक रहा टमाटर अब 160 रुपये से 190 रुपये किलो तक बिक रहा है.
टमाटर के दाम बढ़ने का असर इतना हो गया है कि अब इसे लेकर अपराध भी हो रहे हैं. कर्नाटक के हासन जिले में एक महिला किसान के खेत से करीब 2.5 लाख रुपये कीमत का 60 बोरी टमाटर चोरी हो गया. पुलिस इस केस की जांच कर रही है.
मैकडोनाल्ड्स को बंद करने पड़े हैं टमाटर वाले प्रॉडक्ट्स
टमाटर के महंगे दामों से मैकडोनाल्ड्स जैसी मल्टीनेशनल फूड चेन भी प्रभावित हुई है. मैकडोनाल्ड्स ने दिल्ली के अपने रेस्टोरेंट्स में टमाटर से जुड़े फूड प्रॉडक्ट्स अस्थायी तौर पर बंद करने का नोटिस चिपका दिया है. हालांकि कंपनी ने इसके लिए बाजार में अच्छी क्वालिटी का टमाटर पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाना बताया है.
सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाया जा रहा है मजाक
टमाटर के बढ़ते दामों का असर सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है. सोशल मीडिया पर टमाटर को लेकर जमकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. इनमें टमाटर के दामों की तुलना पेट्रोल और सोने आदि से की जा रही है. साथ ही कहा जा रहा है कि सब्जी बेचने वालों को टमाटर के लिए लोन ऑफिसर्स से टाईअप कर लेना चाहिए ताकि ईएमआई पर टमाटर बेचा जा सके.
आइए देखते हैं कि कैसे-कैसे टमाटर मीम्स शेयर हो रहे हैं.
Tomato during last appraisal meeting!!!#TomatoPrice #McDonalds #Jobs pic.twitter.com/Vf3aJlgQAv
— MemeOverlord (@MemeOverlord_kk) July 7, 2023
The Story of a Tomato- Rags to Riches 😂😂 pic.twitter.com/2LGxW5tHkD
— Janki (@jaankiii_) July 7, 2023
Tomato V's Onion. 😂😂 pic.twitter.com/VDocVwGx4Q
— Srilatha (@Srilath62826350) July 7, 2023
Tomato Meme 🤡 pic.twitter.com/1E4RVUhTzN
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) July 5, 2023
Feeling Rich…
— Shashank Pandey (@being_shasha) July 7, 2023
Eating Tomatoes 🤣🤣 #TomatoPrice #lunch #Tomatoes #TomatoPriceHike pic.twitter.com/78QwAtYfNA
#TomatoPrice #ginger #inflation
— Saurabh Pathodia (@Richbyhearts) July 7, 2023
After a long time I went to vegetable market to buy Ginger and Tomato.
Saw a Bajaj Finance guy seating beside the sabjiwala.😀😀
Seems like #Tomato and #petrol, both are in a race to break each other records.
— Akul اکول ಅಕುಲ್ ਅਕੁਲ (@akul_jaiswal) November 23, 2021
Less see, by this year end who breaks whose records.
Meanwhile ,you can still continue believing that this govt. is keeping the inflation in control !!!
Perfect meme to depict current scenario!!!! pic.twitter.com/QRt363nYN6
Tomato price 😄 😄 #RahulGandhi #TomatoPrice pic.twitter.com/1JYcUwUvXo
— Chhota Rahul (@Maidul04) July 7, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
थाली से गायब हुआ 5 गुना महंगा टमाटर, सोशल मीडिया पर बने ऐसे Memes, देखकर आप भी हंस दोगे