डीएनए हिंदी: Madhya Pradesh Viral Video- एकता में शक्ति होती है. यह बात आपने पहले कई बार सुनी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गायों के एक झुंड ने इसे सच साबित कर दिखाया है. एक बुल फार्म में शिकार के लिए घुसे टाइगर को गायों के झुंड ने एकजुट होकर करीब 3 घंटे तक छकाए रखा. आखिरकार टाइगर को ही हार माननी पड़ी और वह बिना शिकार किए ही वापस लौट गया. टाइगर और गायों के झुंड के बीच चला यह संघर्ष फार्महाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग गायों के झुंड की तारीफ कर रहे हैं.

पढ़ें- CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: पुलिस कांस्टेबल के 21 हजार पदों पर आज से होगा आवेदन, जानिए कैसे और कहां करना है अप्लाई

एक गाय पर हमला बोलते ही दौड़कर आईं बाकी गाय

वाकया भोपाल के केरवा के भदभदा इलाके के मदर बुल फार्म का है, जहां रविवार रात में 30 गायों को खाने के लिए अलग खुला छोड़ा गया था. करीब 1 बजे एक टाइगर इस झुंड के बाड़े में घुस आया. टाइगर ने झुंड से अलग बैठी एक गाय पर पीछे से हमला किया और उसे दबोच लिया. गाय की पुकार सुनकर थोड़ी दूर मौजूद बाकी गायों का झुंड अलर्ट हो गया और सभी दौड़कर वहां आ गईं. अचानक इतनी सारी गायों को आक्रामक मुद्रा में देखकर टाइगर ने घायल गाय को छोड़ दिया और दौड़कर पीछे मौजूद मिट्टी के टीले पर चढ़ गया. 

पढ़ें- Kejriwal Vs LG: दिल्ली में 24 घंटे में 4 हत्याएं, सीएम केजरीवाल ने LG को पत्र लिखकर कह दी ऐसी बात

एक घंटे बाद दोबारा किया टाइगर ने हमला

करीब एक घंटे बाद टाइगर ने गायों के झुंड को लापरवाह देखकर फिर से हमला किया, लेकिन घेरा बनाकर खड़ी गायों ने उसे दोबारा एकसाथ मिलकर खदेड़ दिया. इसके बाद टाइगर टीले पर ही बैठा रहा. करीब 3 घंटे तक इंतजार करने के बाद टाइगर को वहां से शिकार किए बिना ही वापस लौटना पड़ा. यह सारी घटना करीब 76 एकड़ के फॉर्महाउस पर लगे 50 सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

पढ़ें- PM Modi US Visit: मिस्र भी जाएंगे मोदी, 4,000 शहीद जवानों की समाधि पर पहुंचेंगे, पहले विश्व युद्ध से जुड़ा है मामला

घायल गाय का चल रहा इलाज, फेंसिंग ऊंची कराएगा निगम

टाइगर के हमले में घायल हुई गाय का इलाज चल रहा है. अब उसे खतरे से बाहर बताया गया है. जिस फार्म हाउस में यह घटना हुई है, वहां पिछले छह महीने के दौरान टाइगर का यह 5वां हमला है. बताया जा रहा है कि फॉर्म हाउस की 14 फुट ऊंची दीवार एक जगह से डैमेज हो गई है, जिसकी रिपेयर अब तक नहीं की गई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश कुक्कुट एवं पशुपालन विकास निगम के प्रबंध संचालक एचबीएस भदौरिया ने अब फार्म की फेंसिंग को और ज्यादा ऊंचा कराए जाने की बात कही है. साथ ही फार्म हाउस में ज्यादा चौकीदार व फारेस्ट गार्ड भी तैनात किए जा रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Tiger attack on cow herd defeated and scares after 3 hours fight in Bhopal watch madhya pradesh viral video
Short Title
3 घंटे तक टाइगर और गायों के झुंड के बीच चली लड़ाई, वीडियो में देखें फिर किसने कि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tiger Attack: टाइगर ने अलग बैठी गाय पर हमला बोला और उसे दबोच लिया.
Caption

Tiger Attack: टाइगर ने अलग बैठी गाय पर हमला बोला और उसे दबोच लिया.

Date updated
Date published
Home Title

3 घंटे तक टाइगर और गायों के झुंड के बीच चली लड़ाई, वीडियो में देखें फिर किसने किसे भगाया