डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवकों को ट्रेन में सफर करते हुए देखा जा रहा है. वहीं, उनके पीछे कुछ अन्य लोग मोबाइल से गंगा की धाराओं का वीडियो बना रहे होते हैं. हालांकि, इस वीडियो में गंगा की धाराओं के अलावा एक ऐसा मंजर कैद हो जाता है जिसे देख आपको भी एक पल के अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

ट्रेन तेज रफ्तार में पुल के ऊपर से गुजर रही होती है. इस दौरान दो युवक ट्रेन की सीढ़ियों पर बैठे होते हैं. इनमें से एक अपने हाथ में फोन लिए गाने सुन रहा होता है तभी अचानक उसके हाथों से मोबाइल गायब हो जाता है. थोड़ी देर के लिए तो युवक को कुछ समझ में ही नहीं आया कि ये सब आखिर हुआ क्या और फोन अचानक से गायब कहां हो गया लेकिन जैसे ही वह ट्रेन के बाहर की तरफ नजर घूमाता है तो उसे सारा मामला खुद-ब-खुद समझ आ जाता है.

ये भी पढ़ें- 25 साल की बेटी के लिए 'Surrogate mother' बनी मां, 50 की उम्र में दिया नातिन को जन्म

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बरौनी रेलखंड पर इनदिनों झपटमार गिरोह का कब्जा है जो पलक झपकते ही मोबाइल, सोने की चेन समेत अन्य कीमती सामान ले उड़ते हैं. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. गाने सुन रहे युवक के हाथ से ट्रेन के पुल पर पहले से ही लटका रहा एक शख्स झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेता है. यह सब कुछ इतनी तेजी से होता है कि एक पल को तो कुछ समझ ही नहीं आता है. इसके बाद युवक खुद इयरफोन हटाकर लोगों से कहता है, 'मोबाइल ले गया' तब जाकर पूरा माजरा समझ में आता है. पीड़ित यात्री ने अपनी दास्तां एक दूसरे को सुनाई और फिर मन मसोस कर आगे की ओर चलता बना.

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- कहीं Tattoo तो कहीं परछाई पर देना पड़ता है टैक्स, इन देशों के नियम जान हैरान रह जाएंगे आप

इधर,  मामले को लेकर कटिहार रेल एसपी डॉ. संजय भारती ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से ये गिरोह इस पुल पर सक्रिय है, पहले भी ऐसे कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग फोन पर बात कर रहे लोगों के हाथ पर डंडे आदि से मारकर उसका मोबाइल गिरा देते हैं और फिर उसे लेकर चलते हनते हैं. ऐसे मामलों में कई लोग जेल जा चुके हैं. इस मामले में भी पूरी कार्रवाई की जाएगी. चोरी पर हमें हर हाल में अंकुश लगाना है तभी हम समझेंगे कि हमारा प्रयास सार्थक हुआ है.' रेल एसपी ने कहा कि यात्रियों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Thief snatches passenger phone from moving train in Bihar Video Viral
Short Title
चलती ट्रेन से उड़ा ले गया मोबाइल, हैरतअंगेज 'लाइव लूट' का वीडियो वायरल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चंद सेकेंड में हाथों से गायब हुआ मोबाइल
Date updated
Date published
Home Title

चलती ट्रेन से उड़ा ले गया मोबाइल, फिल्मी अंदाज में हैरतअंगेज 'लाइव लूट' का वीडियो वायरल