Viral News in Hindi: तेलंगाना में चोरी का एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां शराब पीने की आदत ने चोर को ऐसा फंसा दिया कि वह जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंच गया और उसे दो दिन बाद भी होश नहीं आया है. दरअसल मामला तेलंगाना के मेढक जिले का है, जहां एक चोर शराब के ठेके में चोरी करने के लिए घुस गया. उसने दुकान की दराज तोड़कर नगदी भी चुरा ली, लेकिन शराब पीने के शौक के चलते खुद को रोक नहीं पाया. वह पीने बैठ गया और मुफ्त में मिल रही शराब सोचकर इतनी ज्यादा पी गया कि चोरी का सारा प्लान ही फेल हो गया.
एक के बाद एक पैग चढ़ाए और हो गया बेहोश
मेढक जिले में कनकदुर्गा वाइंस नाम की शराब की दुकान के अंदर रविवार रात में चोर छत की टाइल्स उठाकर घुस गया. उसने दराज तोड़कर अपने बैग में चोरी की रकम भर ली. दुकान के सीसीटीवी कैमरे पहले ही बंद कर लेने के कारण उसके पकड़े जाने का कोई चांस ही नहीं था. चोर ने इसके बाद जश्न मनाने के लिए शराब की बोतल खोल ली. शराब पीने की आदत के चलते वह ऐसा खो गया कि एक के बाद एक पैग पीता चला गया. नतीजतन वह नशे में बेहोश होकर दुकान में ही गिर गया.
दुकान का शटर खोलते ही हैरान रह गए कर्मचारी
सोमवार की सुबह जब कर्मचारियों ने आकर दुकान खोली तो वे अंदर बेहोश पड़े चोर को देखकर हैरान रह गए. जब उन्होंने चोर के बैग की तलाशी ली और उसमें नोटों की गड्डियां भरी देखीं तो सारा मामला समझ आया. दुकान के इंचार्ज नरसिंह के मुताबिक, छत की टाइल्स हटाकर चोरी करने के लिए घुसा चोर शराब पीकर हमें बेहोश पड़ा मिला. हमने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
48 घंटे बाद भी नहीं आया है होश
पुलिस के मुताबिक, चोर ने कई तरह की शराब पी ली, जिससे उसे बहुत ज्यादा नशा हो गया है. चोर 48 घंटे बाद भी होश में नहीं आया है. उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद ही उसकी पहचा पता चल पाएगी और चोरी में किसी और के शामिल होने या नहीं होने की जानकारी मिल पाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शराब ठेके में चोरी करने घुसा शख्स. दारू देखकर डोला मन, फिर जो हुआ, वो हंसी छुड़ा देगा