डीएनए हिंदी: कहते हैं कि अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है. कुत्तों के झुंड के सामने शेर की भी हालत पतली हो जाती है. कुत्तों के झुंड से शेर भी पंगा नहीं लेता है. यह नजारा गुजरात के एक गांव में दिखा. भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जंगल का राजा, कुत्तों से डरकर भागता नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो में शेर को गांव में खुलेआम धड़ल्ले से घूम रहा है, अचानक कुत्तों का एक झुंडा बब्बर शेर के पीछे आ जाता है. शेर डर जाता है और सामने खड़ी गायों की तरफ दौड़ पड़ता है. गायें भी बेखौफ नजर आती हैं. शेर को देखकर उन्हें भी डर नहीं लगता है.
इसे भी पढ़ें- Viral Car Video: तेज रफ्तार कार बस की छत पर कूदी, फिर सड़क पर दौड़ने लगी, हैरान लोगों ने पूछा 'सिएट टायर थे क्या'
डरकर भागे जंगल के राजा
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. वह जंगल में बेखौफ दहाड़ता है. जंगल के सारे जानवर शेर से डरते हैं लेकिन शेर को कुत्तों से डर लगता है. कुत्ते से डरकर शेर की हालत इतनी पतली हो गई कि उसे भागना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- Mumbai Knife Attack: कैमरे के सामने 5 लोगों को मारा चाकू, मुंबई में पड़ोसी ही बना हैवान, 2 की मौत, देखें हमले का Video
अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है🤔🤔
— Susanta Nanda (@susantananda3) March 22, 2023
From the streets of Gujarat. Via @surenmehra pic.twitter.com/clhYLlcq6C
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. लोगों ने कहा है कि अपनी गली में कुत्ते भी शेर होते हैं. कुछ लोगों ने कहा है कि शेर की औकात सिर्फ जंगल तक ही होती है, बाहर कुत्ते शेर होते हैं. कुछ लोगों ने कहा है कि जंगल के राजा तो फिसड्डी निकले. कुछ लोगों ने गलियों में शेर के घूमने को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गांव में घूम रहा था बब्बर शेर, तभी आ गए 4 कुत्ते, दुम दबाकर भागे जंगल के राजा