डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को अब अगर समाज सेवी या किसी और इसी तरह के नाम से पुकारा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. कुछ दिन पहले एक पैर पर कूद-कूद कर स्कूल जाने वाली बच्ची के इलाज का वादा कर सुर्खियों में छाए सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनकी वजह से एक ढाई साल की बच्ची को नई जिंदगी मिलने वाली है. दरअसल यह बच्ची चार हाथ और पैर के साथ पैदा हुई थी. दो हाथ और पैर तो आम बच्चों की तरह हैं लेकिन दो हाथ और पैर पेट की तरफ जुड़े हुए हैं.
टेन्शन मत लीजिए इलाज शुरू करवा दिया है। बस दुआ करिएगा। https://t.co/gndrRhuNQJ pic.twitter.com/YoCTRoqoir
— sonu sood (@SonuSood) May 28, 2022
यह भी पढ़ें: OMG! तीन शेरों पर भारी पड़ा मगरमच्छ, ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब
बच्ची के माता-पिता ने बिहार के नवादा जिले के सब डिविजनल ऑफिसर से इलाज में मदद की गुहार लगाई थी. इस बीच सोनू सूद ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि टेंशन मत लीजिए. इलाज शुरू करवा दिया है. बस दुआ करिए. सोनू सूद का यह ट्वीट देखते ही लोग के हाथ दुआ में उठ गए. सोशल मीडिया यूजर्स बच्ची के स्वस्थ होने की कामना के साथ-साथ सोनू सूद की दरियादिली की भी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है आज के समय में जब अपने भी साथ छोड़ देते हैं सोनू सूद एक मिसाल कायम कर रहे हैं. वह निस्वार्थ दूसरों की मदद करने का संदेश देते हैं हर किसी को उनसे यह सीखना चाहिए. विजय नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, तुम शानदार काम कर रहे हो भाई...
यह भी पढ़ें: Animal Videos: शेरनियों के बीच तेंदुए को देख भड़का शेर, झपट्टा मारकर किया चारों खाने चित्त
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चार हाथ और पैर वाली बच्ची की मदद को आए Sonu Sood, शुरू हुआ इलाज