Shocking Video: प्लेन में हल्की सी भी लापरवाही बेहद भारी पड़ सकती है. इसके चलते ही प्लेन में आग पैदा करने वाली चीजों यानी लाइटर आदि को लेकर जाने पर रोक होती है. इसके बावजूद यदि प्लेन में किसी कारण से आग भड़क जाए तो क्या होगा? इसका अनुभव अमेरिका में कोलोराडो के डेनवर एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को उस समय हो गया, जब प्लेन के अंदर एक पैसेंजर के स्मार्ट फोन की बैटरी में ब्लास्ट हो गया. साउथवेस्ट एयरलाइंस के प्लेन में मोबाइल फोन की बैटरी उस समय फटी, जब पैसेंजर अंदर अपनी सीटों पर बैठ रहे थे. इसके चलते पूरे प्लेन में अचानक धुआं फैल गया, जिससे पैसेंजर खौफजदा हो गए. पैसेंजर्स में अफरातफरी मच गई और हर कोई सबसे पहले प्लेन से नीचे उतरने के लिए भगदड़ मचाने लगा. इस पूरी अफरातफरी को एक पैसेंजर ने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड करने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जहां ये वीडियो बेहद वायरल हो गया है.

108 पैसेंजर थे फ्लाइट के अंदर मौजूद
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना डेनवर एयरपोर्ट से टेक्सास के ह्यूस्टन शहर के लिए जा रहे साउथवेस्ट एयरलाइंस के प्लेन में हुई है. इस फ्लाइट से 108 पैसेंजर सफर कर रहे थे, लेकिन अचानक मोबाइल फोन की बैटरी फटने से सभी में घबराहट फैल गई. स्मार्ट फोन की बैटरी में ब्लास्ट के बाद धुआं और आग निकलने लगी. आग की चपेट में एक सीट आ गई, जिससे फ्लाइट के अंदर तेज दुर्गंध भर गई. इससे लोगों में खौफ फैल गया. फ्लाइट के केबिन क्रू ने भी सावधानी के नाते पैसेंजर्स को तत्काल इमरजेंसी एग्जिट के जरिये बाहर निकलने के लिए कहा.

वीडियो में दिख रहा है ऐसा नजारा
फ्लाइट के अंदर फैली अफरातफरी का वीडियो एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @Mp220Mp नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में फ्लाइट के अंदर मची भगदड़ा साफ दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि पैसेंजर एक-दूसरे को धकेलते हुए बाहर निकलने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में 'बाहर निकलो-बाहर निकलो' की आवाज अंग्रेजी भाषा में साफ सुनी जा सकती है, जो केबिन क्रू की लग रही है. केबिन क्रू लोगों को अपना सामान छोड़कर बाहर भागने को कह रहा है, लेकिन कई पैसेंजर निकलने से पहले अपना सामान भी साथ ले जाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इससे धक्कामुक्की के हालात बनते दिख रहे हैं.

एक पैसेंजर को लगी है चोट, सभी निकले सुरक्षित
अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के हवाले से CNN ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सभी पैसेंजर जेट ब्रिज और इमरजेंसी स्लाइड के जरिये सुरक्षित रेस्क्यू हो गए हैं. एक पैसेंजर को मामूली चोट लगी है. जिस पैसेंजर का स्मार्ट फोन फटा था, वह भी घायल है. उसका भी इलाज किया जा रहा है. पायलट्स ने सीट पर लगी आग को तत्काल ही बुझा दिया था. घटना की जांच की जा रही है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Smart Phone Battery Blast in plane passengers run outside in panic southwest airlines flight emergency evacuation video goes viral at Denver Airport Colorado watch shocking Video
Short Title
प्लेन में बैठते समय यात्री के फोन की बैटरी फटी, फिर क्या हुआ, देखें Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Denver Airport Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

प्लेन में बैठते समय यात्री के फोन की बैटरी फटी, फिर क्या हुआ, देखें Video

Word Count
557
Author Type
Author