डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ-न-कुछ अजीबो-गरीब चीजें वायरल होती रहती हैं. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए लोग पॉपुलर हो जाते हैं. कभी-कभी कुछ ऐसा सामने आता है जिसे देख सुनकर लोग भावुक हो जाते हैं. ऐसा ही चंडीगढ़ के एक वायरल वीडियो के साथ हुआ है. इसमें एक बुजुर्ग कलाकार सारंगी बजाते दिख रहे हैं. बुजुर्ग जिस गाने की धुन बजा रहे हैं, वह गाना दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का है जिसे देख मूसेवाला के फैंस इमोशनल हो गए.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति सारंगी पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने '295' की धुन बजा रहा है. बता दें कि यह सिद्धू मूसेवाला 'मूसेटेप' एल्बम का ही एक गाना है. यह वीडियो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.
ट्विटर पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को @SakoonSingh नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, "सेक्टर 17, चंडीगढ़. क्या आप इस धुन को पहचानते हैं?"
Sector 17, Chandigarh. Can you guess the tune? pic.twitter.com/yyFyFrTK1L
— Sakoon Singh (@SakoonSingh) March 26, 2023
फैंस को याद आए सिद्धू मूसेवाला
इस वीडियो को अब तक 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को करीब 2,300 से ज्यादा लाइक और 360 यूजर्स रीट्वीट मिल चुके हैं. लोग वीडियो के कैप्शन के जवाब में इसे सिद्धू मूसेवाला का गाना बताते हुए बुजुर्ग की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स गाने की धुन सुन सिंगर सिद्धू मूसेवाला को याद कर रहे हैं. गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल एक साज़िश में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
बुजुर्ग ने सारंगी पर बजाई धुन तो लोगों को याद आए सिद्धू मूसेवाला, देखें वायरल वीडियो