Shocking Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लगातार दावा कर रही है कि भारतीय रेलवे का सफर आरामदेह बनाया जा रहा है, लेकिन कोई ना कोई घटना इस दावे पर सवाल खड़ा कर देती है. ऐसे ही सवाल खड़ी करने वाली एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन कोच के अंदर टीटीई और रेलवे अटेंडेंट एक यात्री को घुटनों में दबाकर उसे गालियां बकते हुए उसकी जमकर पिटाई कर रहे हैं. यह वीडियो रेलवे के लखनऊ जोन के तहत आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15708 (Amrapali Express Viral Video) का बताया जा रहा है, जिसे अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस भी कहते हैं. बेहद वायरल हो गए इस वीडियो को देखकर लोग भारतीय रेलवे पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कई यूजर ने तो यह भी कहा है कि मोदी जी, ऐसा आतिथ्य नहीं चाहिए. रेलवे अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में टीटीई और अटेंडेंट एक यात्री को बुरी तरह पीटते हुए दिख रहे हैं. टीटीई ने यात्री को फर्श पर औंधे मुंह लेटाकर उसकी गर्दन पर घुटना रखकर उसे दबाया हुआ है. अटेंडेंट अपनी बेल्ट से उस यात्री को लगातार पीट रहा है. टीटीई और अटेंडेंट उस यात्री को बेहद गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं. कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं तो अटेंडेंट उन्हें भी धमकी देता दिख रहा है.
.@AshwiniVaishnaw जी, रेल यात्रा में ये सुविधा कब से देने लगे?
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) January 9, 2025
• यात्री को उल्टा मुंह लिटा दिया जाता है
• फिर TTE यात्री की गर्दन पर घुटना रख दे
• रेल अटेंडेंट बेल्ट बरसाते हुए गालियां बक रहा हो
कोई गलती है तो RPF बुलाइए, ट्रेन से उतारिए- लेकिन ये सब क्या है? pic.twitter.com/pLri91HoUB
शराब के नशे में महिला से छेड़छाड़ का है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडिया आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15708 का है. दावा है कि टीटीई और अटेंडेंट जिस यात्री की धुलाई कर रहे हैं, वो शराब के नशे में धुत्त है. नशे में उस यात्री ने ट्रेन कोच के अंदर एक महिला यात्री से छेड़छाड़ की है, जिसके बाद उसकी इस तरह धुलाई की गई है. रेलवे ने भी इस वीडियो को देखकर प्रतिक्रिया दी है. @RailwaySeva ने वीडियो पोस्ट करने वाले को जवाब में लिखा है कि इस मामले में @drm_lko ने पहले ही आरोपी टीटीई और अटेंडेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
लोग दिख रहे हैं बुरी तरह नाराज
सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लोग बुरी तरह भड़के हुए हैं. कुछ लोगों ने तो टीटीई को गुंडा तक बता दिया है. एक यूजर ने लिखा, मोदी जी, ऐसा आतिथ्य नहीं चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यात्री को उल्टा लेटाकर टीटीई के बेरहमी से उसकी गर्दन पर घुटना रखकर बैठ जाने की सुविधा कब चालू हुई है? एक यूजर ने यह भी लिखा है कि यात्री की गलती हो तो उसे रेलवे पुलिस बल के हवाले कीजिए. यह सब क्या है? इसी तरह बहुत सारे अन्य यूजर ने भी कमेंट किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
TTE ने दबाई गर्दन, अटेंडेंट ने यात्री पर बरसाई बेल्ट, Video देखकर लोग बोले- मोदी जी, ऐसा आतिथ्य नहीं चाहिए