डीएनए हिंदी: Viral News- झुलसा देने वाली हीटवेव के बीच जब आप घर से बाहर निकलने में भी दस बार सोच रहे हैं, ऐसे में एक गरीब मां का अपने बच्चों के पैरों को तपती हुई सड़कों से बचाने के लिए की गई कवायद आपका दिल झकझोर सकती है. इस गरीब मां और उसके बच्चों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मां ने बच्चों के पैरों में जूतों की जगह प्लास्टिक की थैली लपेट रखी है और उन्हें साथ लेकर भरी दोपहर में तपती हुई सड़क पर जाती दिखाई दे रही है. लोग इस फोटो को देखकर बेहद दुख जता रहे हैं.
मध्य प्रदेश के श्योपुर का है फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह फोटो मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर का बताया जा रहा है, जिसे 21 मई को एक लोकल जर्नलिस्ट इंसाफ कुरैशी ने क्लिक किया था और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. कहने की जरूरत नहीं है कि थोड़ी ही देर में यह फोटो बेहद वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग बेहद दुखी नजर आए. जला देने वाली धूप में शहर की सड़कों पर बच्चों के पैर में प्लास्टिक की थैली लपेटकर घूम रही महिला की पहचान रुक्मिणी के तौर पर हुई, जिसने ऐसा काम जूते खरीदने के लिए पैसे नहीं होने के चलते किया था. इंसाफ कुरैशी ने रुक्मिणी को बच्चों के लिए जूते खरीदने के लिए आर्थिक मदद भी दी.
पति को है टीबी, इसलिए काम करने को मजबूर
साहरिया आदिवासी समुदाय से संबंध रखने वाली रुक्मिणी ने बताया कि उसका पति टीबी की बीमारी से पीड़ित है. इसके चलते उसके ऊपर पहले से चुनौतीपूर्ण हालात में और ज्यादा बोझ बढ़ गया है. इस कारण वह रोजाना शहर की सड़कों पर घूम कर मजदूरी का काम तलाशती है. इस दौरान वह अपने तीनों बच्चों को भी साथ ही रखती है, क्योंकि पति उनकी देखभाल करने में सक्षम नहीं है.
फोटो देखकर जिला प्रशासन ने बढ़ाए मदद के हाथ
महिला का वायरल फोटो देखने के बाद आखिरकार स्थानीय जिला प्रशासन ने महिला की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. श्योपुर के कलेक्टर शिवम वर्मा ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, यह मामला हमारे नोटिस में है. महिला व बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी वर्कर से महिला के परिवार की स्थिति रिपोर्ट मांगी गई है. उन्हें महिला के परिवार को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जूते खरीदने के नहीं हैं पैसे, गर्म सड़क पर चलने के लिए मां ने बच्चों के पैरों में बांधी प्लास्टिक