डीएनए हिंदी: शादी हर धर्म के लोगों के लिए खास महत्व रखती है. यही कारण है कि दुनियाभर में इसे लेकर कई तरह के रीति-रिवाज और रस्में निभाई जाती हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है जब ये रस्में आम जन के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं. आज हम आपको इंडोनेशिया में निभाई जाने वाली एक ऐसी ही रस्म के बारे में बताने जाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

द स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया के टीडॉन्ग नामक समुदाय में शादी के बाद 3 दिनों तक दूल्हा-दुल्हन टॉयलेट नहीं जा सकते हैं. यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन सच है. यहां के लोगों के बीच इस रस्म को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं. लोगों का मानना है कि शादी एक पवित्र समारोह होता है ऐसे में अगर वर-वधू टॉयलेट जाते हैं तो उनकी पवित्रता भंग हो जाती है और वे अशुद्ध हो जाते हैं. इसलिए शादी के तीन दिन तक दूल्हा-दुल्हन के टॉयलेट जाने पर पाबंदी रहती है. वहीं, अगर कोई इस नियम को तोड़ता है तो उसे अपशगुन मान लिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Video: जब जान बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई छिपकली, पूंछ से जड़ डाले दे-दनादन 'थप्पड़'

इस रस्म को निभाने के पीछे दूसरा कारण नवविवाहित जोड़े को बुरी नजर से बचाना होता है. टीडॉन्ग समुदाय के अनुसार, जहां पर मल का त्याग किया जाता है वहां गंदगी होती है. ये गंदगी नकारात्मक शक्तियों को जगह देती है. ऐसे में अगर दूल्हा-दुल्हन शादी के तुरंत बाद शौचालय जाते हैं तो उनपर नकारात्मता का प्रभाव हो सकता है. इससे उनके दांपत्य जीवन में परेशानियां आ सकती हैं, रिश्ते में दरार पड़ सकती हैं और नवविवाहित जोड़े की शादी टूट भी सकती है.

सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि शादी के तीन दिनों तक दूल्हा-दुल्हन इस रस्म को अच्छे से निभा सकें, इसके लिए उन्हें कम खाना-पानी दिया जाता है. इस बात का ध्यान रखा जाता है कि वे शौचालय न जाएं. टीडॉन्ग समुदाय के लोगों में इस रस्म का कड़ाई से पालन किया जाता है. 

ये भी पढ़ें- Bihar: पापा करते हैं रेप, मां भी नहीं सुनती... Video बना न्याय के लिए थाने पहुंच गई बेटी

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

 

Url Title
Shocking bride and groom cannot go to the toilet in this country for three days after getting married
Short Title
Shocking! यहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को नहीं है टॉयलेट जाने की इजाजत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published
Home Title

Shocking! यहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को नहीं है टॉयलेट जाने की इजाजत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान