Ghaziabad Viral News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मजार के परिसर में शिवलिंग को बंद करके रखने का विवाद अभी भी गर्माया हुआ है. इस बीच जिले में एक ऐसी घटना हो गई है, जिसे लोग भगवान का चमत्कार कह रहे हैं. एक खेत में शनिवार सुबह 8 से 10 फुट गहरे गड्ढे में एक प्राचीन शिवलिंग निकल आया है. खेत मालिक का दावा है कि यह गड्ढा शुक्रवार रात आकाशीय बिजली गिरने के कारण बना है, जिसके चलते अंदर दबा हुआ शिवलिंग बाहर निकल आया है. खेत में शिवलिंग निकलने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की वहां भीड़ जुट गई है. लोगों ने इसे दैवी चमत्कार बताते हुए मंदिर बनाने की बात कही है. इसके बाद मौके पर कीर्तन शुरू कर दिया गया है.
क्या बताया खेत मालिक ने
यह घटना गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके के गांव मुबारिकपुर डासना में हुई है. यहां एक खेत में शनिवार सुबह किसान पहुंचा तो वहां 8 से 10 फुट गहरा गड्ढा दिखाई दिया. किसान के मुताबिक, गड्ढा देखकर उन्होंने टार्च की मदद से उसके अंदर झांककर देखा. टार्च की रोशनी में उन्हें शिवलिंग दिखाई दिया. इस बात की जानकारी उन्होंने आसपास के लोगों को दी. इसके बाद वहां भीड़ जुट गई. लोगों ने शिवलिंग को गड्ढे से निकालकर पास के मंदिर में रखने के बाद पूजा-अर्चना कराई.
शिवलिंग पर बना है तीन रेखाओं वाला त्रिपुंड
खेत से निकले शिवलिंग पर तीन रेखाओं वाला त्रिपुंड चिन्ह बना हुआ है. इस शिवलिंग के निकलने से आसपास के लोग बेहद उत्साहित हैं. जिस मंदिर में शिवलिंग रखा गया है, वहां महिलाओं ने भजन-कीर्तन शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि यह दैवीय चमत्कार है, जो गांव के लिए अच्छा भाग्य लेकर आया है.
मंदिर बनाने के लिए खेत की जमीन देने को तैयार
लोगों ने जिस जगह शिवलिंग निकला है, उसी जगह भगवान शंकर का मंदिर बनाकर उसमें इस शिवलिंग को स्थापित करने की बात कही है. इससे खेत मालिक भी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि यदि लोग मंदिर निर्माण करते हैं तो उसके लिए वे अपने खेत की जमीन देने को तैयार हैं. जिस मंदिर में शिवलिंग रखा गया है, उस मंदिर के पुजारी का कहना है कि देखने में यह बेहद प्राचीन लग रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खेत में गिरी आसमानी बिजली, निकल आया शिवलिंग, लोग बोले- शिव का चमत्कार