डीएनए हिंदी: इंग्लैंड से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को पिछले कुछ दिनों से धमकी भरे पत्र मिल रहे थे. पत्र में लिखा गया था कि अगर महिला ने शख्स को अपनी न्यूड फोटो नहीं भेजी तो वह उसका घर जला देगा. वहीं, जैसे ही महिला को उस शख्स के बारे में पता चला, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद महिला समझदारी दिखाते हुए बिना देरी किए सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गई.
क्या है पूरा मामला?
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपने पड़ोसी पर ये खत लिखने का आरोप लगाया है. पुलिस में शिकायत करते हुए उन्होंने बताया कि वे अपने पड़ोसी की हरकतों से बेहद डरी हुई हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे पड़ोसी उन्हें धमकी भरे लेटर भेजकर न्यूड फोटो की डिमांड करता था. हैंड राइटिंग देखकर पहले तो महिला को लगा ये किसी बच्चे की हरकत होगी. लेकिन बाद में हकीकत कुछ और निकली.
दरअसल, शख्स की पहचान डोर बेल के पास लगे कैमरे से हुई. इतना ही नहीं, इस लेटर में पड़ोसी ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है.
ये भी पढ़ें- MP: खाना बनाने में हुई देरी तो शख्स ने पत्नी को पीटा, अधमरी हालत में कुएं में फेंका, मौत
इधर, मामले की जांच की गई तो महिला का अंदाजा सही निकला. ये खत पड़ोसी द्वारा ही भेजे जा रहे थे. जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला के पड़ोसी आरोपी गैरी ब्रैडवुड को अरेस्ट कर लिया. इसके बाद कोर्ट में गैरी ने अपना जुर्म कुबूल भी किया.
पीड़ित महिला के मुताबिक, एक शख्स उसके घर के बाहर लगे लेटर बॉक्स में धमकी भरे पत्र रख जाता था. पत्र में लिखा होता था कि अपनी न्यूड फोटो ईमेल के जरिए भेजो, अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो मैं तुम्हारा घर जला दूंगा. इन सब हरकतों से महिला बेहद परेशान हो चुकी थीं. इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास जाने का फैसला कर लिया.
ये भी पढ़ें: Wife For Sale: पति ने पत्नी को बेचने के लिए सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट, बताए फायदे और नुकसान
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी के ऊपर पहले से ही छेड़खानी के कई मामले चल रहे हैं. इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. आरोपी और पीड़िता के बारे में संबंधित पूछताछ जारी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'Nude Photo भेजो वर्ना...', महिला को मिल रहे थे धमकी भरे खत, आरोपी का चेहरा देख रह गई दंग!