डीएनए हिंदी: कभी सुना है कि किसी शख्स को किसी प्लेन में हवाई यात्रा के दौरान बिच्छू ने डंक मारा हो. नागपुर से मुंबई से जा रहे एअर इंडिया के विमान में कुछ ऐसा ही हुआ है. विमान में सवार एक महिला यात्री को बिच्छू ने डंक मार दिया. जब AI 630 विमान उड़ान भर रहा था, तभी उसे बिच्छू ने डंक मार दिया.
क्रू मेंबर्स ने मुंबई एयरपोर्ट को अलर्ट किया कि एक यात्री को बिच्छू ने डंक मार दिया है. डॉक्टर को एअरपोर्ट पर बुला लें. जैसे ही विमान लैंड हुआ, यात्री का इलाज किया गया. महिला यात्री को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया. यात्री अब पूरी तरह से ठीक है.
इसे भी पढ़ें- 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' गाने पर शादी में मचा बवाल, जमकर चले लात-घूंसे, दूल्हे को गोद में लेकर भागे बाराती
बिच्छू काटने के बाद महिला की हालत हुई खराब
एअर इंडिया ने बताया है कि AI 630 फ्लाइट में महिला यात्री को बिच्छू ने डंक मारा था. प्लेन के एयरपोर्ट पर आते ही महिला को इलाज मिला. डिस्चार्ज होने तक अधिकारी साथ बने रहे. विमान की टेक्निकल टीम ने पूरी छानबीन की है. परेशानी के लिए एअर इंडिया ने खेद जताया है.
इसे भी पढ़ें- Weird Marriage: शादी के दिन दुल्हन को छोड़ साली संग लिए फेरे, पढ़ें राजेश और पुतुल की अजीबोगरीब Love Story
पहले भी फ्लाइट में हो चुके हैं ऐसे हादसे
हाल ही में एक चिड़िया गल्फ-इंडिया फ्लाइट के कॉकपिट में घुस गई थी. फ्लाइट में चूहे मिलने की खबरें तो पहले भी सुनाई दी हैं लेकिन बिच्छू मिलनी की खबर पहली बार सुनाई दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Air India फ्लाइट में महिला को बिच्छू ने डंक मारा, नागपुर से मुंबई जा रहा था विमान