डीएनए हिंदी: ओडिशा के बोलांगीर जिले के पटनागढ़ इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक सरकारी स्कूल की सात छात्राएं को शिक्षक ने सजा के रूप में उठक-बैठक करने को कहा. गर्मी में इस कड़ी सजा की वजह से छात्राएं बेहोश हो गईं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना बापूजी हाई स्कूल (Bapuji High School) में हुई और लड़कियों को तुरंत पास के एक अस्पताल में भेजा गया. स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन लड़कियों की हालत स्थिर हो गई.
स्कूल देर से पहुंचने पर ऐसी सजा ?
बताया जा रहा है कि बिकाश धारुआ नाम के एक शिक्षक ने छात्राओं को प्रार्थना सत्र समाप्त होने के बाद देर से स्कूल पहुंचने के लिए 100 सिट-अप करने के लिए कहा. 100 सिट-अप करने के लिए मजबूर किए जाने पर कुछ छात्राएं बेहोश हो गईं और उन्हें स्कूल अधिकारियों द्वारा एक एम्बुलेंस में पटनागढ़ उप-मंडल अस्पताल में भेजना पड़ा.
शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटनागढ़ के अनुमंडल चिकित्सा अधिकारी पीताबाश शा ने कहा, 'अस्पताल लाए जाने के समय लड़कियों की हालत ठीक नहीं थी लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर है.' घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. पटनागढ़ सामुदायिक शिक्षा अधिकारी शंकर प्रसाद मांझी को जांच करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
1- VIRAL VIDEO: IPL मैच के दौरान David Warner पर चढ़ा Pushpa फीवर, किया श्रीवल्ली वाला डांस
2- VIRAL: बर्थडे पर टीचर से मजाक पड़ा भारी, मिला ऐसा रिटर्न गिफ्ट कि आपकी भी छूट जाएगी हंसी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
1- VIRAL VIDEO: IPL मैच के दौरान David Warner पर चढ़ा Pushpa फीवर, किया श्रीवल्ली वाला डांस
2- VIRAL: बर्थडे पर टीचर से मजाक पड़ा भारी, मिला ऐसा रिटर्न गिफ्ट कि आपकी भी छूट जाएगी हंसी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Shocking! देर से स्कूल पहुंचीं छात्राएं तो टीचर ने दी कड़ी सजा, अस्पताल पहुंच गईं बच्चियां