डीएनए हिंदी: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) का सर्वर सोमवार को फिर से डाउन हो गया. इसके चलते एसबीआई कस्टमर्स को नेट बैंकिंग से लेकर यूपीआई सेवाओं तक के उपयोग में परेशानी उठानी पड़ी. सर्वर डाउन होने के कारण मोबाइल से लेकर डेस्कटॉप तक पर एसबीआई की वेबसाइट और योनो एप (SBI Yono) में कस्टमर्स लॉगिन नहीं कर सके और अपने पैसे ट्रांसफर नहीं कर सके. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के सर्वर में आई गड़बड़ी के चलते परेशान लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर रिएक्शन दिए. साथ ही एसबीआई का मजाक उड़ाने वाले फनी मीम भी पोस्ट किए.
वेबसाइट और योनो एप पर होमपेज तक ही पहुंच पा रहे कस्टमर
भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट में गड़बड़ी होने के कारण कस्टमर्स को बेहद परेशानी हुई. कस्टमर्स अपने भुगतान करने के लिए बैंक की वेबसाइट या योनो एप में लॉगिन करने की कोशिश करते रहे. वेबसाइट या योनो एप खोलने पर होमपेज आसानी से एक क्लिक पर खुल रहा था, लेकिन इसके बाद कोई भी कस्टमर इससे आगे नहीं बढ़ पाया. किसी भी टैब पर क्लिक करने के बाद थोड़ी देर वेबसाइट खुलने का प्रयास करती थी, लेकिन उसके बाद वह नॉन-रिस्पॉन्सिव हो जा रही है. बहुत सारे कस्टमर्स ने इस गड़बड़ी के बारे में सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. बहुत सारे कस्टमर्स ने एसबीआई सर्विस में आई इस गड़बड़ी पर फनी मीम भी शेयर किए हैं.
रविवार को भी थी दिक्कत, सोमवार को भी नहीं हो पाई ठीक
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बताया कि एसबीआई के प्लेटफार्म में रविवार को भी दिक्कत हुई थी. उस समय भी बहुत सारे कस्टमर्स ने पेमेंट गेटवे के रिस्पॉन्स नहीं करने की शिकायत की थी. इसके बाद कस्टमर्स को उम्मीद थी की सोमवार को बैंक खुलने पर यह समस्या ठीक हो जाएगी, लेकिन सोमवार को भी सुबह से ही कस्टमर्स ने परेशानी का सामना करना शुरू कर दिया. पहले तो onlinesbi.sbi वेबसाइट बेहद स्लो चल ही थी, लेकिन थोड़ी देर बाद फंड ट्रांसफर पूरी तरह बंद हो गया.
सोशल मीडिया पर देखने को मिले फनी मीम
सोशल मीडिया पर जहां एकतरफ कस्टमर्स ने अपनी परेशानी साझा करने वाले ट्वीट और फेसबुक पोस्ट किए, वहीं एसबीआई का मजाक उड़ाने वाले फनी मीम्स भी देखने को मिले.
@TheOfficialSBI server is down, YONO say's "Lunch Ke Baad Aana"#sbidown #YONO #SBI #SBIyono pic.twitter.com/ibVuT70LGG
— Aditya Singh Sikarwar (@singh_saab007) April 3, 2023
SBI Staff, servers, UPI, ATM everytime their clients want some money : pic.twitter.com/kwpGly3Ird
— Anant Kashyap (@theanantkashyap) April 3, 2023
tiffin dg thinna raa..bill pay chesddam ante upi panichesthaaledhu eeripukkaa @TheOfficialSBI pic.twitter.com/nHFYh2HtT6
— Rishi (@Abhi_Pitt) April 3, 2023
@TheOfficialSBI the app is not working from last 2 days! Why? #Sbi_server_down #sbiserver #SBI pic.twitter.com/xdEzOKw1CP
— S A M A N T A (@Sam_Arun_94) April 3, 2023
@TheOfficialSBI what is wrong with SBI server. Website not opening, yono not working what is this. pic.twitter.com/EdaCQLytcm
— Er. Chaitanya Prasad Murmu (@CHAITANYA_56) April 3, 2023
I think @TheOfficialSBI Net banking, UPI and Yono servers maybe on lunch break#server #SBI #sbidown #yonosbi #UPI pic.twitter.com/5vfzn6Yh4C
— Saurabh Sharma (@saurabhs1921) April 3, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SBI Server Down: स्टेट बैंक सर्वर ठप, नेट बैंकिंग से यूपीआई तक सब डाउन, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक