डीएनए हिंदी: देश में समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता मिलती नजर नहीं आ रही है. मौजूदा सरकार समलैंगिकता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तर्क दे चुकी है. केंद्र सरकार का कहना है कि इसकी वजह से कई कानूनी मु्श्किलें पैदा हो सकती हैं. केंद्र सरकार के विरोध के बाद समलैंगिक शादी कर चुके प्रेमी जोड़ों को अपनी शादी अवैध होने का डर सता रहा है.

सोशल मीडिया पर चर्चित लेस्बियन कपल यश्विका और पायल ने हाल ही में शादी की थी. इनकी शादी की चर्चा देशभर में हुई थी. अब इस लेस्बियन दंपति को डर सता रहा है कि इनकी शादी को कानूनी मान्यता नहीं मिल रही है. यश्विका इतनी हताश हैं कि उन्होंने एक वीडियो में कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में क्या बदलाव हो सकता है. यश्विका को भरोसा है कि यह समाज उन्हें सपोर्ट करेगा.

इसे भी पढ़ें- Same-Sex Marriage: समलैंगिक शादियों के विरोध में केंद्र सरकार, भारत में क्यों आसान नहीं सेम सेक्स मैरिज की राह?

यश्विका ने एक वीडियो में कहा है कि हमें चीजों को सामान्य तरीके से देखना चाहिए, यही वजह है कि हम बार-बार अपनी शादी से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं. LGBTQ कम्युनिटी पर भी इन्होंने साथ न देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दोनों लड़की हैं तो शादी के दौरान एक ने क्यों शेरवानी पहनी, लहंगा क्यों नहीं. उन्होंने खुद अपने समाज में भेदभाव किया है. वहीं पायल का कहना है कि  समाज को एकजुटता दिखाने की जरूरत है.

क्यों डरा है LGBTQ समुदाय?

LGBTQ कम्युनिटी के लोग उम्मीद जता रहे थे कि सरकार का समलैंगिक शादियों पर रुख आधुनिकता के हिसाब से होगा. सरकार अपने पारंपरिक रुख पर कायम है. सरकार का कहना है कि शादी दो विपरीत लिंग के लोगों के बीच ही हो सकती है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो समाज के कई कानूनों पर इसका अर पड़ेगा. सरकार के इस फैसले से समलैंगिक दंपतियों का भविष्य अधर में लटक गया है क्योंकि कई लोगों ने समलैंगिक शादी की है.

क्या है सुप्रीम कोर्ट का रुख?

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक शादियों को लेकर चल रही सुनवाई को अब चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने संवैधानिक बेंच को रेफर कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि संवैधानिक पीठ इस केस की सुनवाई करेगी. समलैंगिक समुदाय अब सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद कर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Same sex Marriage Government Opposes Legalizing Lesbian Gay marriage LGBTQ Community in tension
Short Title
Lesbian Couple को सताने लगा डर, शादी लीगल होगी या नहीं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पायल और यश्विका ने हाल ही में की थी शादी.
Caption

पायल और यश्विका ने हाल ही में की थी शादी. 

Date updated
Date published
Home Title

Lesbian Couple को सताने लगा डर, शादी को मान्यता मिलेगी या नहीं? जानिए क्यों परेशान है LGBTQ कम्युनिटी