Shocking Video: किसी भी व्यक्ति को कहीं भी अचानक हार्ट अटैक आ जाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. खेलते हुए, चलते हुए और यहां तक की जिम करते हुए भी लोगों को हार्ट अटैक आने के कारण जान गंवानी पड़ रही है. इसी तरह कार या बस ड्राइव करते समय भी हार्ट अटैक आने के कई मामले अलग-अलग राज्यों में सामने आ चुके हैं. ऐसा ही एक मामला अब उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की (Roorkee) में सामने आया है. रुड़की में हाइवे पर चलती बस में अचानक ड्राइवर को हार्ट अटैक आ जाने से हादसा हो गया है. हाइवे पर तेज गति से दौड़ रही बस अचानक एकतरफ बने अस्पताल के टीन शेड में जा घुसी. यह हादसा बीच शहर में हुआ है, जिसमें ड्राइवर के अलावा किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने बस ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या दिख रहा है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली इलाके का है. वीडियो में बुधवार (2 अप्रैल) को हाइवे पर एक निजी बस तेजी से दौड़ती दिखाई दे रही है. बस अचानक बायीं तरफ मुड़ती चली जाती है और तेजी से एक टीनशेड जैसी बिल्डिंग में जाकर टकरा जाती है. वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है.
रुड़की हाइवे पर चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, खौफनाक CCTV वीडियो हो रहा वायरल#Roorkee #BusAccident #ViralVideo pic.twitter.com/5axsJW2WQy
— DNA Hindi (@DnaHindi) April 2, 2025
क्या बताया है पुलिस ने
उत्तराखंड पुलिस के CO रुड़की नरेंद्र पंत के मुताबिक, निजी बस रुड़की से लक्सर के बीच चलती है. हादसे के समय बस लक्सर से रुड़की आ रही थी. सिविल लाइन कोतवाली इलाके में हरिद्वार हाइवे पर भटनागर अस्पताल के पास पहुंचने से पहले अचानक बस के ड्राइवर को दौरा पड़ गया, जिससे उसका कंट्रोल स्टेयरिंग से छूट गया. बस सीधे अस्पताल के बाहर बने टीनशेड में घुस गई, जिससे अस्पताल के कर्मचारी बाल-बाल बच गए. इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट आई है. उसके अलावा कोई अन्य घायल नहीं हुआ है. बस में बैठे यात्री भी सुरक्षित हैं. प्रथम दृष्टया यह किसी तरह का आपराधिक मामला नहीं है. सुरक्षा के नाते बस को हाइवे से हटवा दिया गया है.
बस ड्राइवर के नशा करने की होगी जांच
सीओ रुड़की ने कहा,'बस ड्राइवर को दिल का दौरा आने की जानकारी मिली है. सिविल लाइंस पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल भेजा है, जहां उसका इलाज चल रहा है. ड्राइवर ने किसी तरह का नशा तो नहीं किया था. यह भी जांचने के लिए कहा गया है. जो भी रिपोर्ट मिलेगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'
दोपहर का समय नहीं होता तो?
रुड़की में हादसा तपती दोपहर के समय हुआ है. इसके चलते सड़क पर वाहनों की कम आवाजाही थी. वीडियो में भी दिख रहा है कि सड़क लगभग खाली पड़ी हुई थी. हादसे के कारण आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं. उनका कहना है कि यदि यह हादसा सुबह या शाम के समय होता तो सड़क पर वाहनों की ज्यादा आवाजाही होने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

चलती रोडवेज बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, फिर हुआ ऐसा दर्दनाक काम, Video