डीएनए हिंदी: राजस्थान के जोधपुर शहर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सरदारपुरा विधानसभा इलाके में स्थित बालिका गृह से भागी एक युवती के साथ दो बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. युवती अपनी बेटी से मिलने के लिए बालिका गृह से भागी थी. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, 20 मई की रात पुलिस को जोधपुर शहर के निकटवर्ती बालिका गृह मंडोर से एक युवती के दीवार फांद कर भागने की खबर मिली थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को उसके घर से दस्तयाब कर लिया. इस दौरान जब पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने अपनी बेटी की याद आने पर भागने की बात कही. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन जैसे ही युवती ने बताया कि बालिका गृह से भागने के दौरान मदद करने के नाम पर दो अलग- अलग लोगों ने उसका दुष्कर्म किया तो पुलिस भी सक्ते में आ गई.

ये भी पढ़ें- 'एक पराठा खा रहा हूं आधा बचा है.. आऊंगा जरूर', Cab Driver का जवाब पढ़ हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

पीड़िता के मुताबिक, पहली बार दुष्कर्म मंडोर थाना परिसर स्थित क्वार्टर में हुआ, एक एसआइ का रिश्तेदार युवती को बस स्टैंड छोड़ने का झांसा देकर अपने कमरे पर ले गया जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वह पीड़िता को सुबह मंडोर के पास छोड़ गया. यहां से एक टैक्सी चालक ने उसे बस स्टैंड छोड़ने की बात कहकर कार में बिठा लिया. उसने भी सुनसान जगह पर युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर प्रतापनगर बस स्टैंड छोड़ दिया, जहां से वह अपने गांव चली गई.

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, युवती को पिछले साल अपनी ननद की हत्या के आरोप में बालिका गृह भेजा गया था. अभी उसकी उम्र 18 साल है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी ढाई साल की बच्ची और पिता की याद आ रही थी. यही वजह थी कि वो उनसे मिलने के लिए बालिका गृह से भागी थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य अनुसंधान के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Swiggy से ऑर्डर किया केक, कहा-अंडा हो तो बता देना, ऐसा मिला जवाब हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rajasthan girl who ran away from girl house in Jodhpur was raped twice
Short Title
Rajasthan: दो बार हवस का शिकार हुई बालिका गृह से भागी युवती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published
Home Title

Rajasthan: दो बार हवस का शिकार हुई बालिका गृह से भागी युवती, कहा- 'बच्ची की बहुत याद आ रही थी साहब'