डीएनए हिंदी: Rahul Gandhi Truck Ride Video- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कुछ समय से बदले अंदाज में हैं. खासतौर पर भारत जोड़ो यात्रा में पूरे देश का पैदल भ्रमण करने के बाद उनका बदला हुआ रूप दिख रहा है. इस बदले हुए रूप का नजारा दो दिन पहले दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भी दिखा था, जब कांग्रेस के युवराज ने ट्रक ड्राइवरों से ढाबे पर बातचीत करने के बाद एक ट्रक ड्राइवर प्रेम राजपूत के आग्रह पर उनके ट्रक में हरियाणा के मुरथल से चंडीगढ़ तक का सफर तय किया था. इस सफर का वीडियो राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था, जिसमें वे ट्रक ड्राइवर से सवाल पूछते दिखाई दे रहे थे. अब इस यात्रा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रक ड्राइवर प्रेम उनसे सवाल पूछ रहा है. यह वीडियो खुद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
राहुल ने वीडियो के साथ लिखा मार्मिक कैप्शन
राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी ट्रक राइड का वीडियो शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने एक मार्मिक कैप्शन दिया, जिसमें लिखा, दिवाली पर भी न बोनस पाते हैं, न घर जा पाते हैं, त्याग और तपस्या से भरी है ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी. इस वीडियो में राहुल को ट्रक में सवार होते हुए दिखाया गया है. इसके बाद वे ट्रक के क्लीनर से उसके वेतन को लेकर बात कर रहे हैं. राहुल पूछ रहे हैं कि महंगाई बढ़ती है तो आपका पैसा बढ़ता है. क्लीनर के यह कहने पर कि कुछ नहीं बढ़ता, राहुल आश्चर्य जताते हैं. वे पूछते हैं कि आखिरी बार पैसा कब बढ़ा था? क्लीनर ने कहा, उतना ही चला आ रहा है. इस पर ड्राइवर प्रेम राहुल से हंसते हुए एक सवाल पूछता है. ड्राइवर ने उनसे पूछा, आपकी सरकार आएगी तो वो क्या कहते हैं, हो जाएगा हमारे लिए कुछ? राहुल जवाब देते हैं, कोशिश तो जरूर करेंगे.
दिवाली पर भी न बोनस पाते हैं, न घर जा पाते हैं - त्याग और तपस्या से भरी है ट्रक ड्राइवरों की ज़िंदगी।https://t.co/2O2eYxuj0P pic.twitter.com/8DIr2o0TTK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 30, 2023
दिवाली पर कमाई के बारे में पूछते हैं राहुल
अगले सीन में राहुल ड्राइवर-क्लीनर से पूछते हैं कि जैसे ये दिवाली के महीने होते हैं, इनमें आपके पैसे ज्यादा बनते हैं या कम बनते हैं. ड्राइवर कहता है, कोई फर्क नहीं पड़ता. इसे सुनकर राहुल मायूस होते दिख रहे हैं. रातभर करीब 6 घंटे का सफर करने के बाद राहुल पंजाब के डेरा बस्सी में एक ढाबे पर दोनों के साथ चाय पीते हैं. वहां उनके ट्रक चलाने की तारीफ करते हैं. कहते हैं कि अच्छा चलाते हैं आप. ट्रक में बैठकर ही समझ आता है.
राहुल ने पूछा था सरकार को क्या करना चाहिए
राहुल ने यूट्यूब पर पोस्ट वीडियो में ट्रक ड्राइवर से पूछा था कि सरकार को आपके लिए क्या करना चाहिए? इस पर ड्राइवर ने कहा था कि शिफ्ट 12 घंटे की होनी चाहिए ताकि आराम मिल सके. ओवर टाइम मिलना चाहिए. अभी तो माल चोरी होने या खराब होने पर जवाबदेही ड्राइवर से ली जाती है. ये बेहद जोखिम वाला काम है.
6 घंटो की दिल्ली-चंडीगढ़ यात्रा में ट्रक ड्राइवरों के साथ दिलचस्प बातचीत!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 29, 2023
24 घंटे सड़कों पर बिताकर, वो भारत के हर कोने को जोड़ते हैं।
पूरा वीडियो यूट्यूब पर:https://t.co/2O2eYxuj0P pic.twitter.com/ZBDe7UaYot
ट्रक ड्राइवरों की समस्या से जुड़ने की कोशिश की राहुल ने
राहुल गांधी ने हरियाणा के मुरथल में ढाबे पर ट्रक ड्राइवर्स से मिलकर उनके इस पेशे में आने का कारण, उनका वेतन, छुट्टियां, काम के घंटे आदि के बारे में जानकारी ली थी. साथ ही उनका बीमा, बचत, बच्चों की पढ़ाई में आने वाली मुश्किलों आदि के बारे में भी जाना था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'आपकी सरकार आएगी तो होगा कोई लाभ', राहुल गांधी से ट्रक वाले ने पूछा सीधा सवाल, देखें Video