Rahul Gandhi Viral Video: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत के साथ आम जनता तक पहुंच बनाने का जो सिलसिला शुरू किया था, वो लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के बाद भी लगातार जारी है. वे कभी मोची से मिलते हैं तो कभी किसानों के बीच पहुंच जाते हैं. कभी मैकेनिक से मिलते हैं तो कभी ट्रक ड्राइवरों और रेलवे ट्रैकमैन्स से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानते हैं. इसी कवायद के बीच शुक्रवार को राहुल गांधी ने सड़क किनारे नाई की दुकान पर पहुंचकर दाढ़ी बनवाते हुए उनके कामकाज के बारे में जाना और फिर कुम्हार परिवार के बीच पहुंचकर अपने हाथों से दिवाली के दीये भी बनाए. नाई से मुलाकात के दौरान माहौल इतना भावुक हो गया कि नाई रोने लगा. राहुल गांधी ने इस बातचीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
कमाई से लेकर खर्च तक पर पूछे सवाल
राहुल गांधी दिल्ली के उत्तम नगर की प्रजापति कॉलोनी में पहुंचे. वहां उन्होंने सड़क किनारे बने सैलून पर जाकर अपनी दाढ़ी बनवाई. इस दौरान उन्होंने सैलून मालिक अजीत ठाकुर से उनके कामकाज को लेकर बहुत सारे सवाल किए. उन्होंने अजीत से उनकी कमाई से लेकर खर्च तक का सारा ब्योरा लिया. अजीत ने बताया कि 1993 से आज तक उनके पास कोई नेता ऐसे नहीं आया. अजीत ने अपने पेशे में कम कमाई का भी जिक्र किया और बताया कि महज 15,000 रुपये महीने की कमाई में कुछ भी नहीं बच पाता है.
हालात बताते-बताते रोने लगा नाई
राहुल गांधी को अपनी समस्या बताते-बताते नाई अजीत ठाकुर इतना इमोशनल हो गए कि उनकी आंखों में आंसू आ गए. इस पर राहुल ने उन्हें सांत्वना दी. राहुल ने उनसे सहानुभूति जताते हुए मदद की कोशिश करने का वादा किया. इस पर अजीत ने कहा कि इस छोटी सी मुलाकात ने मुझे आशा दी है.
'कुछ नहीं बचता है'
राहुल गांधी ने अजीत ठाकुर से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा,'कुछ नहीं बचता है! अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आंसू आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं. नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई, घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं. आज की ज़रूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं. एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक़ मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए.'
"कुछ नहीं बचता है!"
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2024
अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं।
नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई - घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए… pic.twitter.com/1gYGdui2ll
कुम्हार के घर दिवाली के दीये भी बनाए
राहुल गांधी प्रजापति कॉलोनी में एक कुम्हार के घर भी पहुंचे. वहां रामरति और उनके बच्चों से मुलाकात की. उन्हें माता जी कहकर नमस्कार किया. इसके बाद कहा कि माता जी, मुझे दीये बनाना सिखाइए. रामरति ने राहुल गांधी को दिवाली के दीये बनाना सिखाया. राहुल गांधी ने अपने हाथ से दीये भी बनाए. रामरति ने कहा कि राहुल को देखकर मैं थोड़ी देर के लिए घबरा ही गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राहुल गांधी ने बनवाई सड़क किनारे दुकान में दाढ़ी, कमाई पूछी तो रोने लगा नाई, देखें Video