Viral Accident Video: आपने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्मों के स्टंट सीन में स्कॉर्पियो गाड़ी को एक्सीडेंट या किसी दूसरे कारण से हवा में उड़ते समय कलाबाजी खाते देखा होगा. ऐसा ही सीन हकीकत में भी देखने को मिल गया है, लेकिन किसी फिल्मी स्टंट में नहीं बल्कि तेज रफ्तार गाड़ी का टायर अचानक पलट जाने के कारण ऐसा फिल्मी हादसा हुआ है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर तेज रफ्तार गाड़ी टायर फटने के कारण डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर कलाबाजी खाते हुए चली गई. इस हादसे में 7 लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. गुरुवार को हुए इस हादसे का वीडियो शनिवार को सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है.

दिल्ली से बिहार जा रहे थे स्कॉर्पियो सवार
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से स्कॉर्पियो गाड़ी में 7 युवक बिहार के बेगूसराय जाने के लिए गुरुवार को निकले थे. लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जाते समय पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कासिमाबाद थाना इलाके में अचानक गाड़ी का अगला टायर फट गया. उस समय गाड़ी बेहद तेज गति पर थी, जिससे ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया. गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सिक्योरिटी टीम और कासिमाबाद थाना पुलिस ने गाड़ी में सवार 7 घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में से 3 की हालत गंभीर थी, उन्हें मऊ में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा डरावना हादसा
इस भयानक हादसे का वीडियो एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जो शनिवार को सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि बेहद तेज गति से आ रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक कंट्रोल खोकर पहले डिवाइडर से टकराती है. इसके बाद गाड़ी उछलकर पलट जाती है और कलाबाजी खाती चली जाती है. सड़क के बीचोंबीच रुकने से पहले गाड़ी करीब 9 बार पलटी खाती है. यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसे देखकर लोग बेहद खौफ खा रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Purvanchal Expressway Live Accident Video Scorpio overturned like rohit shetty movie scene after tyre burst on ghazipur expressway watch viral video
Short Title
Purvanchal Expressway पर दिखा फिल्मी सीन, 9 बार पलटी स्कॉर्पियो, देखें Viral Vid
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Accident Video
Date updated
Date published
Home Title

Purvanchal Expressway पर दिखा फिल्मी सीन, 9 बार पलटी स्कॉर्पियो, देखें Viral Video

Word Count
426
Author Type
Author