डीएनए हिंदी: तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच काम पर निकलना हर किसी की मजबूरी होती है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो संसाधनों की कमी के चलते ज्यादा मुसीबत झलते हैं. जैसे कि इंदौर का Zomato Boy. 22 साल के जय हल्दे सर्दी-गर्मी-बरसात साइकिल पर घूमकर खाना डिलिवर किया करते थे. मौसम के अलग-अलग मिजाज के बीच जब पुलिसवालों मे जय का संघर्ष देखा तो उनका दिल पसीज गया. 

दरअसल पुलिस टीम गश्त पर थी. इस दौरान उन्होंने देखा कि जय तपती गर्मी में गर्मा-गर्म खाना डिलिवर करने के लिए कितनी मेहनत कर रहा है. जय को पसीने में डूबा देख पुलिस ने रोक कर उससे बात की और पूरी कहानी सुनी. जय की बातें सुनकर पुलिस कर्मचारी इमोश्नल हो गए और गए और उन्होंने पैसे इकट्ठे कर जय के लिए मोटरसाइकिल खरीदी.

यह भी पढ़ें: Heat Wave: गर्मी से बचना है तो याद कर लें यह 'महामंत्र', वायरल हुआ वीडियो

विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि रात में गश्त के दौरान उन्होंने जय हल्दे (Jay Halde) को मध्य प्रदेश में फूड पार्सल पहुंचाने के लिए फुल स्पीड से साइकिल चलाते देखा. वह पसीने से भीगा हुआ था.

अधिकारी ने कहा, 'उस आदमी से बात करने के बाद, हमें पता चला कि उसका परिवार आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है और उसके पास मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं.' विजय नगर पुलिस स्टेशन के तहजीब काजी और कुछ अन्य कर्मियों ने तब एक ऑटोमोबाइल शोरूम में डाउन पेमेंट करने के लिए पैसे का जुटाए और जय हल्दे के लिए एक मोटरसाइकिल खरीदी.

पुलिस को धन्यवाद देते हुए जय हल्दे ने कहा, 'पहले, मैं अपनी साइकिल पर छह से आठ फूड पार्सल डिलीवर करता था, लेकिन अब मैं मोटरबाइक पर घूमते हुए रात में 15-20 फूड पार्सल डिलीवर कर रहा हूं.' अधिकारी ने कहा कि डिलीवरी मैन ने पुलिस से कहा था कि वह बाकी किश्तों का भुगतान करेगा.'

यह भी पढ़ें: IPL के दिनों में PM Narendra Modi की बल्लेबाजी का वीडियो वायरल, क्या है सच ?

Url Title
Police gifted motorcycle to zomato boy struggling in hot summer
Short Title
साइकिल पर खाना डिलिवर कर रहा था Zomato Boy, पुलिसवालों ने रोक कर...
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zomato Boy Motorcycle
Date updated
Date published
Home Title

साइकिल पर खाना डिलिवर कर रहा था Zomato Boy, पुलिसवालों ने रोक कर...