डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कर्नाटक में कुछ फिल्म जगत की हस्तियों से मुलाकात की. इस दौरान सोशल मीडिया स्टार श्रद्धा जैन (Shraddha Jain) से भी पीएम मोदी की मुलाकात हुई. श्रद्धा ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं और इसे अपने जीवन का एक गौरवपूर्ण क्षण बताया है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे मिलते ही'अय्यो' क्यों कहा? आखिर इस अय्यो के पीछे की कहनी क्या है आइये जानते हैं.
दरअसल, श्रद्धा जैन सोशल मीडिया स्टार हैं. उनके इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर अकाउंट पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. श्रद्धा आए दिन सोशल मीडिया पर अपने वीडियो अपलोड करती रहती हैं. हाल ही में सबसे ज्यादा फेमस वह कॉरपोरेट सेक्टर में हो रही छंटनी पर मजेदार व्यंग करके सुर्खियों में आई थीं. श्रद्धा इस तरह फेमस हो गई हैं कि पीएम मोदी से जब उनकी मुलाकात हुई तो प्रधानमंत्री ने उन्हें तुरंत पहचान लिया. इस बात पर श्रद्धा काफी हैरान हैं. उन्होंने इस मुलाकात का अनुभव ट्वीट कर साझा किया.
ये भी पढ़ें- 'मैं एंटी अमेरिका नहीं', पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के अचानक क्यों बदले सुर? बाजवा पर फोड़ा ठीकरा
'अय्यो' सुनकर हो गई हैरान
श्रद्धा ने ट्वीट में कहा, 'देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात! इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हमने हाथ मिलाया. जैसे ही पीएम मोदी से मैं मिली. उन्होंने तुरंत कहा, 'अय्यो'. श्रद्धा ने बताया कि यह सुनकर मुझे एक बार अपने कानों पर भरोसा नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री ने मुझे पेट वर्ड 'अय्यो' के नाम से पहचाना. उन्होंने कहा कि यह सुनकर मैं हक्का-बक्का रह गई.'
Namashkar, yes, I met the Honorable Prime Minister of our Country. His first word to me was ‘Aiyyo!’.
— Aiyyo Shraddha (@AiyyoShraddha) February 13, 2023
I am not blinking, that’s my ‘O My Jod, he really said that, this is really happening!!!!’ look. Thank you @PMOIndia! pic.twitter.com/zBYexcy1I2
श्रद्धा जैन ने बताया कि अय्यो मेरा का सोशल मीडिया अकाउंट है. सोशल मीडिया पर मेरा नाम 'अय्यो श्रद्धा' है. उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद भी कहा है.
ये भी पढ़ें- महिलाओं में लगी होड़, कई औरतों ने किया प्रिंस हैरी की वर्जिनिटी खत्म करने का दावा
पीएम मोदी से इन स्टार की हुई मुलाकात
बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश और ऋषभ शेट्टी, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद समेत कुछ अन्य मशहूर हस्तियों से मुलाकात की थी. एयरो इंडिया के 14वें संस्करण के उद्घाटन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी के यहां पहुंचने के बाद राजभवन में आयोजित रात्रिभोज बैठक में यह मुलाकात हुई. भाजपा ने तस्वीर के साथ किए गए ट्वीट में कहा,, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में कर्नाटक फिल्म जगत के दिग्गजों से मुलाकात की. उन्होंने भारत में खेल के बुनियादी ढांचे, ओलंपिक और खेल संस्कृति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की." श्रद्धा ने ट्वीट किया, "नमस्कार, हां, मैंने हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री से मुलाकात की. मेरे लिए उनका पहला शब्द था 'अय्यो!' धन्यवाद पीएमओ इंडिया." प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक को अद्भुत करार दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM मोदी ने इस लड़की से मिलते ही कहा 'Aiyyo', कौन है अय्यो श्रद्धा, क्यों प्रधानमंत्री से हुई इनकी मुलाकात?