डीएनए हिंदी: जरा सोचिए आपने अपने घर पर कुछ खास महमानों को लंच पर बुलाया हो. इसके लिए आपने तमाम तरह की तैयारियां की, उनकी पसंद का खाना बनाया, घर के कौने-कौने की सफाई की लेकिन जैसे ही मेहमान घर पर कदम रखें तो उन्हें किचन के पास ही एक कॉकरोच (Cockroach) रेंगता नजर आ जाए. बस फिर क्या, सारी मेहनत बेकार. एक कॉकरोच ही आपको उनकी नजरों में गिराने के लिए काफी होगा. हो भी क्यों न, घरों में पाए जाने वाले कीड़े-मकोड़ों में से सबसे ज्यादा घिनौना इनसेक्ट कॉकरोच ही माना जाता है. हालांकि, अमेरिका के लोग चाहते हैं कि कहीं से भी उनके घरों में सैकड़ों कॉकरोच आ जाएं. इसके लिए वे तमाम तरह के जतन करने में लगे हैं.
क्या है पूरा मामला?
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) बेस्ड पेस्ट कंट्रोल कंपनी अपनी नई पेस्ट कंट्रोल दवा पर रिसर्च कर रही है. ऐसे में उसे एक साथ बहुत से कॉकरोच चाहिए ताकि वो उनपर अपनी दवा का प्रयोग कर सके. अब कंपनी देश भर में ऐसे परिवार ढूंढ रही है जिनके घर में कुछ नहीं तो कम से कम 100 कॉकरोच का झुंड छोड़ा जा सके. इसके लिए वह घर के मालिक को $2000 (1.5 लाख रुपये) से ज्यादा रकम देने को तैयार है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: पानी भरने गई दो महिलाओं में भिड़ंत, एक ने दूसरे के सिर पर दे मारा मटका
क्या है जरूरत?
बता दें कि यह कंपनी एक ऐसे घर की तलाश में हैं जहां कॉकरोचेज ने अपना अड्डा बना रखा हो. कंपनी इन कीड़ों पर अपनी खास पेस्ट कंट्रोल तकनीक का इस्तेमाल करेगी. रिसर्च में शामिल होने वाला घर कॉन्टिनेंटल यूनाइटेड स्टेट्स में होना चाहिए.
अगर प्रयोग सफल नहीं हुआ तो?
इस स्टडी के जरिए यह देखा जाएगा कि नया ट्रीटमेंट कॉकरोच पर कितना असरकारी है. वहीं, अगर अगर स्टडी पूरी होने के बाद कहीं कोई कॉकरोच बच जाता है तो कंपनी अपने खर्चे पर पारंपरिक कॉकरोच ट्रीटमेंट के जरिए उन्हें खत्म करेगी. Pest Informer की ओर से इस स्टडी में कुल महीने भर का वक्त लगने की बात कही जा रही है. साथ ही स्टडी परिवार और पालतू जानवरों के लिए भी बिल्कुल सुरक्षित बताई गई है.
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme से निकले अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में मिलेगा 'आरक्षण', गृह मंत्रालय का ऐलान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
घर में कॉकरोच पालने के बदले 1.5 लाख रुपये दे रही है कंपनी! जानिए क्या है मामला