डीएनए हिंदी: तेज गर्मी के इस मौसम में नींबू के भाव भी काफी तेज हो चुके हैं. जितनी स्पीड से पारा चढ़ रहा है उतनी ही तेजी से नींबू के दामों में भी उछाल आ रहा है. अब इन बढ़ते दामों की वजह से नींबू को सोशल मीडिया पर बहुत अटेंशन मिल रहा है. ऐसे-ऐसे मीम वायरल हो रहे हैं कि लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक बड़ी ही मजेदार फोटो वायरल हो रही है. यूं तो आपने बुरी नजर से बचने के लिए लोगों को नींबू मिर्ची लटकाते देखा होगा लेकिन अब जब दाम इतने बढ़ गए हैं तो कोई क्या करे? विकल्प तो ढूंढना ही होगा. बस इसी पर दिमाग लगाते हुए किसी ने लहसुन और मिर्ची का एक कॉम्बिनेशन तैयार कर दिया. नींबू की जगह लहसुन का इस्तेमाल अब सोशल मीडिया पर खूब अटेंशन बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें: Lemon Price: इस शख्स को शादी के गिफ्ट में मिला नींबू का डिब्बा, तस्वीर हो रही है Viral
IPS अधिकारी ने शेयर की तस्वीर
यह मजेदार तस्वीर IPS अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बढती मंहगाई को देखते हुए नींबू की अनुपस्थिति में लहसुन को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया. लहसुन ने आज कार्यभार ग्रहण किया.' IPS अधिकारी का यह पोस्ट लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा लोग पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
बढती मंहगाई को देखते हुए नींबू की अनुपस्थिति में लहसुन को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया😂। लहसुन ने आज कार्यभार ग्रहण किया। pic.twitter.com/rmb25w45FL
— Rupin Sharma (@rupin1992) April 14, 2022
वाकई ये मीम बनाने वाले लोग ऐसा कंटेंट लेकर आते हैं जिसे देखकर कभी-कभी दिमाग चकरा जाता है. नींबू की मुश्किल को भी इस तरह मजाक में उतारा कि लोग दाम की चिंता छोड़ तस्वीर वायरल करने में जुट गए.
यह भी पढ़ें: अब क्या नींबू को दी जाए Z+ सिक्योरिटी? गोदाम का ताला तोड़ चोर ले उड़े 60 किलो नींबू
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Lemon Inflation: नींबू महंगा हुआ तो नजर उतारने के लिए लहसुन का इस्तेमाल करने लगे लोग, फोटो वायरल