Shocking Video: भारतीय रेलवे में तमाम सुधार के दावों के बावजूद यात्रियों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एकतरफ सरकार वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) चलाकर विदेशों जैसी रेलयात्रा का दावा कर रही है, वहीं आम ट्रेनों के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. एक यात्री ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आप खौफ में आ जाएंगे और आगे से किसी आम ट्रेन के AC कोच में भी यात्रा करने से पहले 10 बार सोचेंगे. इस वीडियो में ट्रेन के AC कोच में हर तरफ चूहे घूमते दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें देखकर उस यात्री ने लिखा है कि मैंने 2,000 रुपये देकर चूहेघर का वीडियो ले लिया. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग उस पर गजब के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि आपका टिकट RAC का है, चूहे के साथ सीट शेयर करनी होगी. भारतीय रेलवे ने भी यात्री की शिकायत पर रिएक्शन दिया है, जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का है वीडियो
प्रशांत कुमार नाम के यात्री ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कई वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा कि ये वीडियो साउथ बिहार एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच के हैं. उन्होंने लिखा,'PNR 6649339230, ट्रेन नंबर 13288 है, जिसके A1 कोच में बहुत सारे चूहे घूम रहे हैं. चूहे सीटों पर और सामान पर इधर से उधर कद रहे हैं. क्या इसके लिए मैंने AC 2 क्लास का इतना ज्यादा चार्ज दिया है?' प्रशांत ने बताया कि उन्होंने टिकट के लिए 2,000 रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं ताकि वे आराम से एसी में सफर कर सकें, लेकिन जब वे आरा के दुर्ग से ट्रेन में सवार हुए तो हालात देखकर स्तब्ध रह गए हैं.

रेलवे ने शिकायत पर छिड़क दी कॉकरोच भगाने वाली दवा
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रशांत कुमार ने चूहों की शिकायत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन मिलाया. NDTV की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रशांत ने Reddit Post में लिखा कि इस शिकायत के बाद ट्रेन के ऑनबोर्ड स्टाफ ने कॉकरोच भगाने वाला स्प्रे सीटों के नीचे छिड़क दिया, लेकिन इससे हालात और ज्यादा खराब हो गए. इससे उन्हें चूहों के साथ ही सीटों के अंदर से निकलकर भागने लगे. उधर, रेलवे ने उनकी शिकायत को खुद ही क्लोज कर दिया. रेलवे ने भी बाद में इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा,'ट्विटर पर 6 मार्च को ट्रेन नंबर 13288 के बारे में A-1 कोच के सीट नंबर 49 और 50 के यात्रियों से शिकायत मिली कि सीटों पर चूहे कूद रहे हैं. ऑनबोर्ड स्टाफ ने कोच को ड्राई स्वीपिंग और डिसइंफेक्टेंट के मिश्रण वाला गीला पोंछा लगाकर साफ कर दिया. इसके बाद सीटिंग एरिया में मच्छर भगाने वाला स्प्रे भी छिड़का गया और सीटों के नीचे चूहे पकड़ने के लिए ग्लू पैड भी लगाया गया है.'

सोशल मीडिया पर हुआ है वीडियो देखकर जबरदस्त रिएक्शन
प्रशांत कुमार की तरफ से अपलोड वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन हुआ है. बहुत सारे यात्रियों ने इसे भारतीय रेलवे में सफर करने का 'सामान्य' अनुभव बताया है, जबकि कुछ लोगों ने इन हालात पर मजे लेने की कोशिश की. एक यूजर ने लिखा,'खाना खौफनाक, सफाई बेहद खराब और टॉयलेट्स भी ऐसे ही, चादरों के बारे में ना भूलिए, जो महीने में एक या दो बार ही धुलती हैं और वे (रेलवे) इसके लिए हजारों रुपये वसूलते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा,'आपका टिकट शायद RAC है. आप दोनों (चूहे और यात्री) को सीट शेयर करनी होगी.' इसी तरह बहुत सारे लोगों ने वीडियो पर रिएक्ट किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
passenger shared Shocking Video from South Bihar Express AC Coach Rats Crawling on seats indian Railways Reacts Bihar News watch viral train video
Short Title
'2 हजार रुपये में चूहेघर का टिकट ले लिया' पैसेंजर ने दिखाया ट्रेन के AC कोच का ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
South Bihar Express Train Rat Video
Date updated
Date published
Home Title

'2 हजार रुपये में चूहेघर का टिकट ले लिया' पैसेंजर ने दिखाया ट्रेन के AC कोच का डरावना Video

Word Count
630
Author Type
Author