डीएनए हिंदी: World Cup 2023 Updates- भारत में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इसके लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी कई साल बाद भारत पहुंच चुकी है, जिसका जोरदार स्वागत किया गया है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ (PCB Chief Zaka Ashraf) के एक वीडियो ने हंगामा खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जका अशरफ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए सुविधाएं जुटाने को लेकर अपने अधिकारियों की तारीफ कर रहे हैं. जोश-जोश में बोलते हुए वे भारत को 'दुश्मन मुल्क' कहते दिखाई दे रहे हैं. यह वायरल वीडियो देखकर लोग भड़क रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का ऐसा जोरदार स्वागत क्यों किया गया, जबकि वहां के लोगों की सोच ऐसी खराब है? वीडियो को देखकर पाकिस्तान में भी क्रिकेट प्रेमी नाराज हो गए हैं खेलों व राजनीति को एकसाथ मिलाने को लेकर जका अशरफ को बुरा-भला कह रहे हैं. 

वायरल वीडियो में क्या कह रहे हैं पीसीबी चीफ

वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेयर कॉन्ट्रेक्ट्स की घोषणा के दौरान का है, जिसे BBN Sports चैनल ने शूट किया है. वीडियो में जका अशरफ माइक पर कह रहे हैं, जिस प्यार और मोहब्बत से हमने अपने खिलाड़ियों को ये कॉन्ट्रेक्ट्स दिए हैं, मेरा ख्याल है कि पाकिस्तान के इतिहास में इतने पैसे खिलाड़ियों को कभी नहीं दिए गए हैं. हमारा मकसद केवल ये तय करना है कि हमारे खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा रहे, जब वे 'दुश्मन मुल्क' समेत दूसरे देशों में खेलने के लिए यात्रा कर रहे हैं.

सोसल मीडिया पर हो रही है जका अशरफ की जमकर आलोचना

अशरफ के इस कमेंट के लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों से लेकर आम लोगों तक ने जका अशरफ के इस कमेंट को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्वागत से जोड़ा है. पाकिस्तानी टीम गुरुवार को हैदराबाद पहुंची थी, जहां उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत हुआ था और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया था. अब क्रिकेट प्रेमी अशरफ का वीडियो अपलोड कर पूछ रहे हैं कि जिस देश की मानसिकता ऐसी है, वहां की टीम को इतना जोरदार स्वागत क्यों किया गया.

पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी भी हो गए हैं अशरफ से नाराज

अशरफ के इस बयान की पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों ने भी जमकर आलोचना की है. एक पाकिस्तानी फैन तहसीन कासिम ने कहा, ऐसी गर्मजोशी वाले स्वागत के बावजूद भारत को 'दुश्मन देश' बताने के लिए पीसीबी चेयरमैन को शर्म आनी चाहिए. जका अशरफ हमारी टीम के असली दुश्मन हैं. प्यारे भारतीयों, कृपया उनके बयान को गंभीरता से ना लें. वह महज एक राजनीतिक प्यादे हैं, जिसे चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है. एक अन्य पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी सुल्तान खान ने भी अशरफ के कमेंट को गैरजिम्मेदार बताया है. उन्होंने लिखा, पीसीबी के मुखिया जका अशरफ गैरजिम्मेदाराना बयान. भारत हमारा दुश्मन नहीं है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan cricket board Chief Zaka Ashraf says india dushman mulk amid world cup 2023 people reacts viral video
Short Title
World Cup 2023: पीसीबी चीफ ने भारत को बताया 'दुश्मन मुल्क', वीडियो देखकर लोग बोल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Cricket Board के चेयरमैन जका अशरफ प्लेयर्स कॉन्ट्रेक्ट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए.
Caption

Pakistan Cricket Board के चेयरमैन जका अशरफ प्लेयर्स कॉन्ट्रेक्ट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए.

Date updated
Date published
Home Title

World Cup 2023: पीसीबी चीफ ने भारत को बताया 'दुश्मन मुल्क', वीडियो देखकर लोग बोले 'और कर लो स्वागत'

Word Count
556