डीएनए हिंदी: दिमाग की गुत्थियां सुलझाने के लिए डॉक्टर्स कई तरह के काम करते हैं. कई बार बातचीत के सेशन से दिमाग की तह टटोलने की कोशिश की जाती है तो वहीं कई बार तस्वीरें दिखाकर मन की गांठ खोली जाती हैं. इन तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) कहा जाता है जिनके जरिए पर्सनैलिटी टेस्ट से लेकर आपकी कमियां, खूबियां, आपके डर सबके बारे में एक अंदाजा लगाया जा सकता है. हम भी अक्सर आपके लिए इस तरह की तस्वीरें लेकर आते हैं. इनसे आप भी अपनी पर्सनैलिटी की गुत्थी सुलझा सकते हैं.

आज जो तस्वीर हम आपके लिए लेकर आए हैं, वो Jackpotjoy के विशेषज्ञों की ओर से एक क्रिएट की गई है. इस तस्वीर के अंदर किसी जानवर की आकृति ढूंढकर निकाली है. आपको जो भी एनिमल पहले दिख जाएगा, वो बताएगा कि आपकी पर्सनालिटी क्या कहती है.

क्या कहती है तस्वीर?
ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में दो जानवर छिपे हैं. इनमें से एक कुत्ता और दूसरा किनारे-किनारे बैठी हुईं दो बिल्लियां हैं. आपको तस्वीर को ध्यान से देखना है और इसे देखकर ये बताना है कि आपको पहले कुत्ता दिखा या फिर बिल्ली. इसके पता चलते ही आपके व्यक्तित्व से जुड़ा मनोवैज्ञानिक रहस्य सामने आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- एक महीने में 2 बार Pregnant हो गई महिला, 6 मिनट के अंतराल में दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

अगर नजर आया कुत्ता
मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक, अगर आपको इस तस्वीर में पहले गुलाबी कानों वाला सफेद कुत्ता दिखाई देता है तो आप वाकई डॉग्स को पेट के तौर पर पसंद हैं. ऐसे लोग वफादार और दोस्ताना व्यवहार के होते हैं और अपनी जिंदगी को हंसते-खेलते बिताने में यकीन रखते हैं. साथ ही इन लोगों को घूमने-फिरने का भी बहुत शौक होता है. वे अपने रिश्ते में काफी प्यारे और सकारात्मक रहते हैं. 

ये भी पढ़ें- केले से नफरत करते हैं चूहे लेकिन चुहिया नहीं, Research में सामने आई हैरान करने वाली वजह

अगर नजर आईं बिल्लियां
वहीं, अगर आपको तस्वीर में पहले गुलाबी रंग की बिल्लियां बैठी हुई दिखाई देती हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने लक्ष्य को लेकर साफ रहते हैं. आपको अकेले रहना अच्छा लगता है और आप अपनी आजादी पसंद करते हैं. ज्यादातर ऐसे लोग अंतर्मुखी होते हैं. कैट पर्सन के अंदर नेतृत्व की क्षमता ज्यादा होती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
optical illusion photo will reveal a lot about your personality
Short Title
Optical Illusion: कुत्ता दिखा या बिल्लियां? जवाब बताएगा कैसी है आपकी पर्सनैलिटी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑप्टिकल इल्यूजन
Date updated
Date published
Home Title

Optical Illusion: कुत्ता दिखा या बिल्लियां? जवाब बताएगा कैसी है आपकी पर्सनैलिटी