डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर अक्सर दिमाग घुमा देने वाले क्विज वायरल होते रहते हैं. इस तरह की तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) कहते हैं. इन तस्वीरों में आप पहले क्या देखते हैं, इसके आधार पर आपकी पर्सनैलिटी (Personality Test) के बारे में बहुत कुछ पता चलता है. दरअसल, ऐसी तस्वीरों में छिपी हुई कुछ चीजों को खोजना होता है, लेकिन वह हमारे सामने होते हुए भी नजर नहीं आती. ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करने में लगभग 99 प्रतिशत लोग नाकाम रहते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर आज हम आपके के लिए लेकर आए हैं, अब देखना ये होगा कि आप इसे कितनी जल्दी सॉल्व कर लेते हैं.

इस तस्वीर को गौर के देखिए और बताइए की इसमें आपको क्या नजर आ रहा है. कुछ लोगों को इसमें एक महिला का चेहरा नजर आया तो कुछ लोगों ने तस्वीर में मौजूद फ्लेमिंगो चिड़िया को पहले देखा. आप बताइये कि इसमें आपको सबसे पहले क्या दिखाई दिया?

ये भी पढ़ें- Blinkit से मंगाया था ब्रेड, पैकेट में मिला जिंदा चूहा, देखकर भड़क गए लोग  

अगर दिखाई दिया महिला का चेहरा
माइंड जर्नल में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, इस तस्वीर में अगर आपको पहले महिला का चेहरा दिखाई दिया तो आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसे बातचीत करना पसंद है. आपको उन लोगों के बीच रहना चाहिए, जिनकी सोच आप जैसी हो. आप की तरह बातचीत करना पसंद करते हों. आपको ऐसे लोगों के साथ नहीं रहना चाहिए जो हर छोटी-छोटी बात पर आपकी मुखालफत करते हों.

optical illusion

अगर फ्लेमिंगो नजर आया
वहीं, अगर इस तस्वीर में आपको पहले फ्लेमिंगो नजर आई तो मुमकिन है कि आप उन लोगों में से हैं जो आजादी को बहुत महत्व देते हैं. फिर चाहे वो इंसान की हो या फिर जानवर-पक्षी की. जब भी आपको कुछ करने से टोका जाता है तो आप निराश हो जाते हैं. आप लोगों को दूसरा मौका देने में विश्वास रखते हैं. जब रिश्तों की बात आती है तो आप उनके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं.

गर्लफ्रैंड को नहीं लाता था घर, मां को लगा बीमार है बेटा, पहुंचा दिया अस्पताल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
optical illusion brain test find out flamingo or Woman 99 percentage failed psychology trick
Short Title
इसमें फ्लेमिंगो या महिला क्या आई नजर? तस्वीर में जानें अपनी पर्सनैलिटी के राज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
optical illusion
Caption

optical illusion

Date updated
Date published
Home Title

Psychological Tricks: इसमें फ्लेमिंगो या महिला क्या आई नजर? तस्वीर के आधार पर जानें अपनी पर्सनैलिटी के राज