Baba Vanga Scary Predictions For New Year 2025: नए साल की शुरुआत से पहले हर कोई जानना चाहता है कि वो अच्छा रहेगा या बुरा रहेगा. ऐसे में हर कोई ज्योतिषियों से भी इस बारे जानने की कोशिश करता है. कुछ ज्योतिषी इतिहास में ऐसे हुए हैं, जो पहले ही बता गए हैं कि आने वाले साल कैसे रहेंगे. इनमें 16वीं सदी के फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदम्स और साल 1996 तक जिंदा रहीं बुल्गारिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की पहले से ही कर दी गईं भविष्यवाणियां आज भी सही निकल रही हैं. आने वाले साल 2025 के लिए इन दोनों ही भविष्यवक्ताओं ने ऐसी डरावनी भविष्यवाणी की है, जिसके बारे में जानकर आपके मन में भी खौफ की लहर दौड़ जाएगी. दोनों ही भविष्यवक्ताओं ने साल 2025 को धरती के एक महाद्वीप के लिए बेहद अशुभ बताया है. साथ ही एक देश के पूरी तरह तबाह हो जाने की आशंका जताई है.
यूरोप में विनाशकारी संघर्ष देखा था दोनों ज्योतिषियों ने
बाबा वेंगा और उनके कई सदी पहले हुए नास्त्रेदम्स, दोनों भविष्यवक्ताओं ने साल 2025 को यूरोप महाद्वीप के लिए तबाही के साल के तौर पर आने की भविष्यवाणी की है. दोनों का कहना है कि यूरोप के देश इस साल में ऐसे विनाशकारी संघर्ष में फंस जाएंगे, जिससे उनके सैनिक भी थक जाएंगे. साथ ही उन्होंने ब्रिटेन के लिए सबसे ज्यादा तबाही आने की आशंका जताई है.
क्या कह गई हैं बाबा वेंगा
यूएस में हुए 9/11 अटैक, ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत, रूस की चेरनोबिल परमाणु आपदा और यूरोप के ब्रेक्सिट जैसी कई भविष्यवाणियां थीं, जो बाबा वेंगा ने सालों पहले ही देख ली थीं और सबको बता दी थी. बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए भी कुछ कहा है. उन्होंने कहा था कि यूरोप के देश एक विनाशाकरी युद्ध में फंस जाएंगे, जो तबाही लाएगा. इस तबाही में महाद्वीप की आबादी खत्म हो जाएगी. रूस इस संघर्ष में बचेगा और दुनिया पर भी हावी हो जाएगा. यूक्रेन के खिलाफ रूस की जंग जिस तरह से चल रही है, उसे देखते हुए यह भविष्यवाणी और ज्यादा परेशान करने वाली है. बाबा वेंगा ने साल 2025 में विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की सीरीज की भी भविष्यवाणी की है. इनमें अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप और निष्क्रिय ज्वालामुखियों में विस्फोट शामिल है.
नास्त्रेदमस ने दी है क्या डरावनी चेतावनी
प्रसिद्ध फ्रांसीसी ज्योतिषी और चिकित्सक मिशेल डी नोस्ट्रे-डेम को नास्त्रेदम्स के नाम से जाना जाता है. नास्त्रेदम्स ने 16वीं सदी में अपनी भविष्यवाणियों को एक किताब 'लेस प्रोफेटीज' में लिखा है. इनमें कई अशुभ भविष्यवाणियां लिखी गई हैं. नास्त्रेदमस ने भी लिखा है कि यूरोप अपनी सीमाओं के भीतर से शुरू होने वाले 'क्रूर युद्धों' में उलझा रहेगा, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुश्मन बढ़ेंगे. 2025 के लिए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां खास तौर से भयावह हैं. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि ब्रिटेन एक विनाशकारी जंग और प्लेग के बाद बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने अतीत की बड़ी महामारी के लौटने की चेतावनी दी है और इसे किसी अन्य की तुलना में एक घातक दुश्मन बताया. इसे प्लेग के लौटने के संकेत माने जा रहे हैं, जिसने 1910 के दशक में पूरी दुनिया में लाखों लोग मार दिए थे. नास्त्रेदमस ने साल 2025 को ऐसा निर्णायक साल भी बताया है, जिसमें नई वैश्विक ताकतें सामने आएंगी और पश्चिमी शक्तियों का प्रभाव घट जाएगा. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि लंबे समय से चल रही जंग (माना जा रहा है यूक्रेन-रूस या इजरायल-फलस्तीन की जंग में से कोई एक) खत्म हो जाएगी और सैनिक भी जंग की वजह से थक जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अगले साल होगी तबाही? 2025 के लिए मेल खा रहीं बाबा वेंगा और नास्त्रेदम्स की बात