Noida Road Rage Video: नोएडा में एक बार फिर सरेआम रोडरेज हुई है. इस बार एक चर्चित यूट्यूबर (YouTuber) ने उत्तर प्रदेश रोडवेज (Uttar Pradesh Roadways) की एक बस को रोककर उसके ड्राइवर से सरेआम मारपीट की है. इतना ही नहीं यूट्यूबर ने खुद इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड कराकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया है, जो बेहद वायरल हो गया है. वीडियो देखने के बाद लोग राजवीर सिसोदिया पर ही तंज कस रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि यह बिगबॉस (BigBoss) में जाने की तैयारी चल रही है. रोडवेज ड्राइवर ने यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. नोएडा पुलिस (Noida Police) ने उसकी शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है और आरोपी यूट्यूबर की गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है.

सेक्टर-71 इलाके में हुई है यह घटना
रोडरेज की यह घटना नोएडा के फेस-3 थाना इलाके के सेक्टर-71 में हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मशहूर यूट्यूबर राजवीर सिंह सिसोदिया रोडवेज ड्राइवर से मारपीट करता दिखाई दे रहा है. राजवीर ड्राइवर को थप्पड़ मार रहा है और गालियां दे रहा है. साथ ही उसके ऊपर अपनी गाड़ी में बस से टक्कर मारने और कई अन्य गाड़ियों में टक्कर मारने का आरोप लगा रहा है. 

यूजर्स बोले- बिग बॉस में जाने की तैयारी कर रहा भाई
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग यूट्यूबर के व्यवहार पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह रजत दलाल की आलोचना करता था, क्योंकि वह सभी से मारपीट करता है. अब रजत दलाल बिग बॉस में पहुंच गया है तो इसे भी वहां तक जाने का यही आसान रास्ता लग रहा है. इसलिए यह बिगबॉस की तैयारी कर रहा है. कुछ लोगों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. 

पुलिस ने गठित है गिरफ्तारी के लिए टीम
नोएडा पुलिस के मुताबिक, यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया के खिलाफ पीड़ित ड्राइवर ने थाना फेस-3 में तहरीर दी है. इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए खास टीम गठित की गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Noida road rage Video youtuber rajveer sisodia beaten up roadways driver in noida video goes viral people says prepration for big boss watch noida viral Video
Short Title
मशहूर यूट्यूबर ने पीटा रोडवेज ड्राइवर, वीडियो भी बनवाई, लोग बोले- BigBoss की तैय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Noida Road Rage Video
Date updated
Date published
Home Title

मशहूर यूट्यूबर ने पीटा रोडवेज ड्राइवर, वीडियो भी बनवाई, लोग बोले- Big Boss की तैयारी कर रहा

Word Count
461
Author Type
Author