डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में विद्या प्रसारक मंडल के कॉलेज में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के लिए प्रशिक्षण ले रहे कुछ छात्रों को सीनियर ने ऐसी सजा दी, जिसके देखकर आप सहम जाएंगे. सीनियर ने छात्रों पर बीच बारिश में जमकर डंडे बरसाए हैं. एनसीसी ट्रेनर, जूनियर छात्रों की पिटाई करते नजर आ रहा है. गुरुवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया और जमकर वायरल हो रहा है.
यह घटना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृहनगर ठाणे में हुई है. वीडियो देखकर लोग सदमे में हैं. यह वीडियो कब का है, यह पता नहीं चला है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सीनियर नेता जीतेन्द्र अव्हाड ने कथित घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने मांग की है कि सरकार को इस मामले में जल्द एक्शन लेना चाहिए. जीतेन्द्र अव्हाड ने कहा, 'यह अविश्वसनीय है. ऐसा हो रहा है. हम इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.'
विद्या प्रसारक मंडल के अधिकारी वायरल वीडियो पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जोशी-बेडेकर परिसर में एक ही स्थान पर तीनों कॉलेजों के छात्रों को संयुक्त रूप से एनसीसी प्रशिक्षण दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- ट्रेन के पहियों के बीच में बैठकर सफर करता दिखा बच्चे, वीडियो देख आ जाएंगे आंसू
बारिश में कीचड़ में लिटाया, सीनियर ने बरसाए डंडे
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि 6 से ज्यादा छात्रों को पानी और कीचड़ से भरी जमीन पर लिटाया गया. सबको गंदे पानी में खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया. एक सीनियर ट्रेन ने बच्चों पर क्रूरता से डंडे बरसाए. वीडियो क्लिप में डरे हुए छात्र रोते और गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं, लेकिन पिटाई नहीं रुक रही है. माना जा रहा है कि वीडियो क्लिप किसी दूसरे छात्र ने बनाई है.
यह भी पढ़ें- 'लाल डायरी' खोलने के अगले दिन ही राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंच गई पुलिस, POCSO केस में एक्शन
ముంబైలో NCC క్యాడెట్లకు సీనియర్ పనిష్మెంట్ ఇది.
— Tony (@tonybekkal) August 3, 2023
కొట్టేవాడి కులం, తన్నులు తినేవాడి కులం చెప్పనక్కర్లేదు అనుకుంట.pic.twitter.com/lM1Y7nx5LE
ज्यादातर छात्र ऐसी क्रूर वीडियो पर भी चुप्पी साधे रहते हैं. जोशी-बेडेकर कॉलेज की प्रिंसिपल सुचित्रा नाइक ने उनसे आगे आने, वरिष्ठों की पहचान करने और शिकायत दर्ज करने की अपील की है. कई छात्रों ने कहा कि वे अब इस ट्रेनिंग में शामिल नहीं होंगे. (इनपुट: IANS)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सीनियर ने NCC कैडेट्स पर बीच बारिश में बरसाए डंडे, NCP ने कहा तत्काल हो FIR