Mumbai Viral Video: सोशल मीडिया पर चर्चा पाने के लिए अजीब हरकतें करना आजकल का ट्रेंड बन गया है. लोग कई बार ऐसी अजीब हरकतें भी करते हैं, जो हैरान कर देती हैं. ऐसी ही एक घटना मुंबई की लाइफलाइन कहलाने वाली लोकल ट्रेन में भी हुई है. लोकल ट्रेन में एक शख्स बिना कपड़ों के यानी पूरी तरह नग्न हालत में घुस गया और ट्रेन के अंदर इस तरह टहलने लगा कि मानो वह किसी पार्क में घूम रहा है. ट्रेन के कोच में मौजूद महिला यात्री ये नजारा देखकर बदहवास हो गईं और शोर मचाने लगीं. इसके बाद उस व्यक्ति के साथ जो हुआ, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
यह अजब घटना सोमवार (16 दिसंबर) की शाम की बताई जा रही है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कल्याण के लिए शाम 4.11 बजे चलने वाली एसी लोकल ट्रेन में एक व्यक्ति पूरी तरह नंगा होकर घुस गया. वीडियो में दिख रहा है कि वह शख्स आराम से ट्रेन के अंदर घूम रहा है. बहुत सारी महिलाएं उसका विरोध जताते हुए शोर मचाती दिख रही हैं. कई पुरुष यात्री भी उसे डांट रहे हैं, लेकिन वो शख्स बिना किसी डर के आराम से घूमता रहा है.

टीसी ने धक्के देकर ट्रेन से उतारा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिलाओं के विरोध और हंगामे के बीच ट्रेन का टीसी (टिकट चेकर) भी वहां पहुंच गया. उसने भी उस शख्स को ट्रेन से उतरने के लिए कहा. उस शख्स ने ट्रेन से उतरने से इंकार कर दिया तो उसे जबरन धक्के देकर स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया. इस पूरी घटना का वीडियो कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से शूट किया है, जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया है. 

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस घटना ने लोकल ट्रेन में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही रेलवे की व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ गई है. कई लोगों ने उस शख्स को पुलिस के हवाले नहीं किए जाने को लेकर भी चिंता जाहिर की है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mumbai Viral Video naked man enter in mumbai local train without clothes created stir women made noise video goes viral on social media watch shocking video
Short Title
Mumbai Viral Video: मुंबई लोकल में घुसा नंगा शख्स, महिलाओं ने कर दिया फिर कुछ ऐस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mumbai Local Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Mumbai Viral Video: मुंबई लोकल में घुसा नंगा शख्स, महिलाओं ने कर दिया फिर कुछ ऐसा काम

Word Count
417
Author Type
Author