डीएनए हिंदी: ड्रग्स तस्करी के आए दिन नए मामले सामने आते रहते हैं लेकिन तस्कर हर बार किसी-न-किसी नए तरीके के जरिए ड्रग्स ले जाने की कोशिश में एयरपोर्ट्स पर कस्टम विभाग द्वारा पकड़े जाते हैं. कभी कोई तस्कर बालों की विग के बीच ड्रग्स छिपाता है तो कोई पेट में. अब एक नया मामला मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) में से सामने आया है, जहां एक विदेशी महिला अपने डफल बैग में कोकीन लेकर पहुंच गई. कस्टम अधिकारियों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए कोकीन की तस्करी (Cocaine Seized) का भंडाफोड़ कर दिया. वहीं महिला ने जिस तरह से बैग में कोकीन छिपाई थी, उसका एक वीडियो भी सामने आया है. 

दरअसल, कस्टम विभाग ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर करीब 13 करोड़ रुपये की कीमत और वाली 1.3 किलोग्राम कोकीन जब्त की. इसके साथ ही बैग में छिपाकर कोकीन ले जा रही इस विदेशी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

यह भी पढ़ें- बंदूक दिखाकर जूलरी शॉप लूटने आया था बदमाश, दुकान वालों ने कर दी मरम्मत, VIDEO वायरल

बैग में सिलकर छिपाई गई थी कोकीन

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने एक महिला विदेशी नागरिक की तलाशी के दौरान 12.98 करोड़ रुपये मूल्य की 1.3 किलोग्राम कोकीन जब्त की है. बता दें कि कोकीन सीज होने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कस्टम विभाग के अधिकारी महिला के डफल बैग में सिले कोकीन के पैकेट को चाकू से काटकर निकालते दिख रहे हैं. 

यह भी- NCP में बगावत पर भड़के ओवैसी, 'कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके, जिसे मीटिंग में बुलाया था वही बीजेपी के साथ चला गया'

जांच में जुटे अधिकारी

जानकारी के मुताबिक, कोकीन को विदेशी महिला ने बैग में सिलकर छिपाया था. अधिकारियों ने बताया है कि यात्री को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPAS) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. महिला यह कोकीन कहां और किसे देने जा रही थी, इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mumbai airport custom officers seized 13 crore cocaine female passenger arrested watch video
Short Title
बैग में सिलकर छिपा रखी थी 13 करोड़ की कोकीन, एयरपोर्ट पर खुल गई पोल, देखें वीडिय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mumbai airport custom officers seized 13 crore cocaine female passenger arrested watch video
Date updated
Date published
Home Title

बैग में सिलकर छिपा रखी थी 13 करोड़ की कोकीन, एयरपोर्ट पर खुल गई पोल, देखें वीडियो