Radhika Merchant Viral Video: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका अंबानी मर्चेंट दुबई गए हुए हैं. दुबई में राधिका अंबानी ने आइसक्रीम खाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान तुर्की आइसक्रीम वेंडर ने उनके साथ जिस तरह की कलाबाजी की, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वायरल हो रहे वीडियो में राधिका अंबानी आइसक्रीम देते समय तुर्की वेंडर की तरफ से दिखाई जा रही बाजीगरी को देखकर हैरान होते हुए उसका लुत्फ लेती दिखाई दे रही हैं.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में अंबानी परिवार की बहू राधिका अंबानी और उनके पति अनंत अंबानी बेहद सादे से अंदाज में आइसक्रीम पार्लर पर खड़े दिख रहे हैं. सफेद टीशर्ट और ट्राउजर पहनीं राधिका बेहद सुंदर लग रही हैं. वे तुर्की आइसक्रीम कॉर्नर पर अपनी बारी आने का इंतजार करती दिख रही हैं. तभी तुर्की आइसक्रीम वेंडर उनके हाथ में आइसक्रीम कोन थमाता है. इधर-उधर बाजीगरी के बाद दिया गया कोन खाली देखकर राधिका बेहद हंसती हैं. 

कई बार थमाया कोन, हर बार आइसक्रीम हो जाती गायब
आइसक्रीम वेंडर बार-बार राधिका को भरा हुआ कोन थमाता है, लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि हर बार वो ट्रिक से आइसक्रीम गायब कर देता है. इस बाजीगरी को देखकर राधिका बेहद हंस रही हैं. एक बार तो वे आइसक्रीम लेने से ही इंकार कर देती हैं, लेकिन अनंत अंबानी हंसते हुए उन्हें कुछ कहते हैं. इसके बाद वे फिर से आइसक्रीम वेंडर के साथ ये खेल खेलने लगती हैं. आखिरकार कई बार खाली कोन थमाने के बाद आइसक्रीम वेंडर उन्हें भरा हुआ कोन देता है. इसके बाद राधिका हंसते हुए वेंडर को थैंक्यू कहती हैं और अनंत के साथ आइसक्रीम टेस्ट करते हुए आगे निकल जाती हैं.

इस वीडियो को देखकर क्या कह रहे हैं लोग
इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने तो आइसक्रीम वेंडर को ही अच्छे से व्यवहार करने की ताकीद कर दी. एक यूजर ने लिखा,'अरे इतनी बड़ी हस्ती आपकी दुकान पर आई है तो अच्छे से आइसक्रीम खिलाओ.' दूसरे यूजर ने लिखा,' जो खुशी आपको इस आइसक्रीम वाले ने दी है, वो रुपयों से भी नहीं खरीदी जा सकती है.' तीसरे यूजर ने लिखा,'आइसक्रीम वाले का जैकपॉट लग गया.' इसी तरह बहुत सारे लोगों ने वीडियो पर रिएक्ट किया है.

राधिका मर्चेंट नहीं अब बन गई हैं राधिका अंबानी
राधिका मर्चेंट ने आखिरकार अपने पति का सरनेम अपना लिया है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बेटे अनंत अंबानी से जुलाई में हुई शादी के बाद राधिका अब आखिरकार राधिका मर्चेंट से राधिका अंबानी बन गई हैं. उनके सरनेम बदलने की जानकारी शादी के बाद अपने पहले इंटरव्यू के लिए एंटरप्रेन्योर इंडिया के साथ बातचीत करने के दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी साझा की है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mukesh Ambani daughter in law Radhika Merchant and anant ambani tricked by Turkish ice cream vendor in Dubai Watch viral video
Short Title
Mukesh Ambani की बहू दुबई में खाने लगी आइसक्रीम, फिर जो हुआ, वो हंसी छुड़ा देगा,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anant Ambani Radhika Merchant Dubai Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

मुकेश अंबानी की बहू का आइसक्रीम वाले ने बनाया पोपट, Viral Video छुड़ा देगा हंसी

Word Count
506
Author Type
Author