डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश (MP) के सीधी (Sidhi) से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां काले जादू के शक में एक युवक ने अपने ही 60 वर्षीय मामा का कथित तौर पर सिर काट दिया. इतना ही नहीं, हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी एक हाथ में अपने मामा का कटा हुआ सिर और दूसरे हाथ में कुल्हाड़ी लेकर सरेंडर करने पुलिस थाने निकल पड़ा. हालांकि उसके वहां पहुंचने से पहले ही यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और पुलिस की एक टीम ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया. 

जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार को जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर जमोड़ी थाना क्षेत्र के कारीमाटी गांव में घटी. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, 26 वर्षीय आरोपी को शक था कि उसका मामा उस पर जादू टोना करता है. इससे उसके परिवार के लिए समस्या पैदा रही है.

ये भी पढ़ें- Board के पेपर में छात्रा ने लिखा-पास कर दो वर्ना पापा शादी करा देंगे, छात्र ने लिखा- अपनी बेटी के साथ फ्रेंडशिप करवा दो OK

जमोड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा के मुताबिक, आरोपी लाल बहादुर गौड़ शुक्रवार को अपने मामा मकसूदन गौड़ के घर गया और जादू टोना की बात पर दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद युवक ने कुल्हाड़ी से मामा पर हमला कर दिया. हमला इतनी ताकत लगाकर किया गया था कि मृतक मकसूदन का सिर एक ही झटके में धड़ से अलग हो गया. 

पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद युवक एक हाथ में कटा सिर और दूसरे में कुल्हाड़ी लेकर थाने की ओर चल दिया लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे बीच रास्ते में ही पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- China में शख्स ने ऑर्डर किया 'Bulldog Frog Chili', प्लेट से उछलकर टेबल पर फुदकने लगा मेंढक

अधिकारी ने आरोपी के हवाले से कहा कि उसके मामा जादू टोने के जरिए उसके लिए परेशानी पैदा कर रहे थे. उसने कई दफा उससे ऐसा नहीं करने के लिए कहा था लेकिन मामा मानने के लिए तैयार नहीं था. पुलिस ने कहा कि युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- Adidas ने ब्रा के विज्ञापन में 24 महिलाओं के नंगे स्तन दिखाए, कहा-'ये Nudity नहीं'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
MP Crime News Man beheads uncle over black magic suspicion walks on street with severed head
Short Title
Black Magic के शक में कुल्हाड़ी से काटा मामा का गला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
काले जादू के शक में कुल्हाड़ी से काटा मामा का गला
Date updated
Date published
Home Title

Black Magic के शक में कुल्हाड़ी से काटा मामा का गला, 2 किलोमीटर तक कटा हुआ सिर लेकर घूमता रहा भांजा