डीएनए हिंदी: Trending Video- मां की ममता पर दुनिया में सबसे ज्यादा कविताएं लिखी गई हैं. इससे बड़ा शायद ही किसी को माना जाता है. कई बार मां के प्यार के अनूठे उदाहरणों को भी देखा गया है. अब सोशल मीडिया पर मां की ममता से जुड़ा एक ऐसा ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को भावुक कर दिया है. बारिश में खुद भीगकर बेटे को बचाने की कोशिश करती मां को वीडियो में देखकर बहुत सारे लोग सराह रहे हैं और रिएक्ट कर रहे हैं.

पढ़ें- Mission 2024: नीतीश की 'महाएकता' में कांग्रेस की 'महापरीक्षा', क्या 159 सीट छोड़कर विपक्षी एकता को तैयार होगी

यह दिख रहा है वीडियो में

ट्विटर पर शेयर की गई करीब 11 सेकंड की वीडियो क्लिप किसी शहर के ट्रैफिक सिग्नल की है. एक मां-बेटा सिग्नल की ग्रीन लाइट होने के इंतजार में बाइक पर बैठे हैं. इसी दौरान बारिश होने लगी. मां के पास छाता नहीं था. ऐसे में उसने अपने बेटे को बारिश से बचाने के लिए हाथ में पकड़े पैकेट को ही छाते की तरह उसके सिर पर कवर कर दिया. यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. हालांकि कई यूजर्स ने मां के हाथ में मौजूद पैकेट के आधार पर वीडियो के तमिलनाडु या केरल के किसी शहर का होने का अनुमान लगाया है.

जमकर देखा जा रहा है वीडियो

ट्विटर पर यह दिल को छू लेने वाला वीडियो @SuhanRaza4 नाम की यूजर ने पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, मां सबकी जगह ले सकती है, लेकिन कोई भी मां की जगह नहीं ले सकता. 22 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को 23 जून की सुबह तक ही 3.23 लाख लोग देख चुके हैं. इसे 1,100 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट के जरिये शेयर भी किया है. वीडियो पर बहुत सारे यूजर्स ने कमेंट के जरिये रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने वीडियो को देखकर अपनी मां को याद किया है और लिखा है, लव यू एंड मिस यू मां. एक यूजर ने लिखा, मां से बढ़कर सच में कोई नहीं.

कई यूजर ने उठाया है हेलमेट का मुद्दा

वीडियो देखकर कई यूजर ने बाइक सवार के हेलमेट नहीं लगाने का मुद्दा भी उठाया है. एक यूजर ने लिखा, लेकिन सुरक्षा के लिए हेलमेट क्यों नहीं पहना है? दूसरे यूजर ने लिखा, हेलमेट नहीं लगाया. ये अपराध है, मां को यह देखना चाहिए था. तीसरे यूजर ने लिखा, ये सब तो ठीक है, लेकिन हेलमेट क्यों नहीं पहना है?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
mother saved son in rain touch peoples heart watch viral mother son video Emotional Video
Short Title
तेज बारिश में खुद को भूल बेटे को बचाने लगी मां, Video देख इमोशनल हो जाएंगे आप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mother Son News: बेटे को बारिश से बचाती मां का वीडियो वायरल हो गया है.
Caption

Mother Son News: बेटे को बारिश से बचाती मां का वीडियो वायरल हो गया है.

Date updated
Date published
Home Title

तेज बारिश में खुद को भूल बेटे को बचाने लगी मां, Video देख इमोशनल हो जाएंगे आप