डीएनए हिंदी: एरिजोना की रहने वाली जेड पोवेल ने अपनी बेटी के लिए पीरियड थीम पार्टी रखी. इस पार्टी को खास और थीम के हिसाब से सजाने के लिए जेड ने खूब मेहनत की. खासतौर से इसकी डेकोरेशन पर बहुत ध्यान दिया गया. जैसे कि आमतौर पर जब पार्टी पॉपर फोड़े जाते हैं तो उनसे चमकीली चीजें निकलती हैं. यहां इसकी जगह यूटरस की शेप के छोटे-छोटे कागज के टुकड़े थे. इसके अलावा मार्शमेलो डिप करने के लिए रेड चॉकलेट का एक फाउंटेन भी था.
इस पार्टी में टीशर्ट पेंटिंग जैसी एक्टिविटीज रखी गई थीं. इसके साथ ही यहां आई सभी लड़कियों को एक खास रिटर्न गिफ्ट मिला जिसमें कुछ पैड्स, टेंपून और प्यूबर्टी पर एक किताब थी. इस किताब का नाम सेलिब्रेट यॉर प्यूबर्टी था. इस पार्टी में आने वाली ज्यादातर लड़कियां जेड की दोस्त थीं. ऐसे में उनका मकसद था कि सभी बच्चियों के लिए यह एक अच्छा और जानकारी से भरा एक्सपीरियंस हो.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक जेड ने इस पार्टी का वीडियो टिक टॉक पर शेयर किया था. जेड ने बताया कि इस पार्टी के पीछे उनका मकसद था कि अपनी बेटी के साथ उनका रिश्ता मजबूत हो और खुला-ईमानदार कनेक्शन रहे.
यह भी पढ़ें: Pregnant Python के लिए 54 दिन तक रुका रहा हाईवे का काम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Period Theme Party Video: मां ने बेटी के लिए रखी खास पार्टी, रिटर्न गिफ्ट में सभी लड़कियों को मिले ये तोहफे