Bihar Viral News: बिहार के सहरसा जिले में 'अजब प्यार की गजब कहानी' सामने आई है. यहां तीन बच्चों की मां का अफेयर दो बच्चों के बाप के साथ चल रहा है. दोनों पूरे गांव से छिपकर आपस में मिलते थे. देर रात दोनों आपस में प्रेम की पींगे बढ़ा रहे थे, तभी गांववालों ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया. दोनों के लव अफेयर के बारे में जानने के बाद पूरा गांव हैरान रह गया. इसके बाद दोनों को पीटकर बिजली के खंभे से बांध दिया गया. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घंटों तक चली माथापच्ची के बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी करा दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

तीन साल से चल रहा था दोनों का अफेयर
यह मामला सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर 22 के थाना बैजनाथपुर क्षेत्र में सूतिहार टोला का है. यहां ग्रामीणों ने बुधवार देर रात तीन बच्चों की मां ज्योति रानी और दो बच्चों के पिता ब्रजेश को उस समय पकड़ लिया, जब ब्रजेश अपनी प्रेमिका के घर छिपकर मिलने पहुंचा था. घर के लोगों ने चोर घुसने की बात सोचकर शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण जाग गए और पुरुष को पकड़ लिया. तब दोनों के अफेयर की जानकारी सभी के सामने आई. दोनों ने बताया कि वे एक-दूसरे से 3 साल से प्यार करते हैं.

दोनों के पति-पत्नी जिंदा, फिर भी करा दी उनकी शादी
प्यार में घिरे पुरुष और महिला को ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांध दिया. पुरुष पहले से शादीशुदा है, जबकि महिला का पति अनिल भी जिंदा है और गांव में ही मजदूरी करके परिवार को पालता है. दोनों को ग्रामीणों ने भला-बुरा कहा तो उन्होंने हर हाल में एकसाथ रहने की जिद की. साथ ही दोनों ने अलग करने पर जान देने की चेतावनी भी दी. इसी दौरान थाना बैजनाथपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने आपस में बहुत देर तक सलाह-मशविरा करने के बाद उनकी शादी करा दी.

पति ने ही कराई पत्नी की शादी
अनिल और ज्योति की शादी को 12 साल हो चुके हैं. इस दौरान दोनों के तीन बच्चे भी हुए हैं. जब उसे अपनी पत्नी के इस अफेयर का पता चला तो पहले वो बेहद दुखी हुआ, लेकिन उसने ज्योति और ब्रजेश के प्यार को देखते हुए दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया. अनिल की पहल पर ही ग्रामीण दोनों की शादी कराने के लिए तैयार हुए. उधर, थाना बैजनाथपुर के इंचार्ज प्रमोद कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मीडिया को बताया कि देर रात ऐसा मामला सामने आया था, लेकिन दोनों पक्षों की तरफ से किसी तरह कि लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर पुलिस जांच करके कार्रवाई करेगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mother of three kids and her boyfriend father of two kids tied with pole by villagers and marry them after knowing about their love affair watch bihar viral video
Short Title
तीन बच्चों की मां और दो बच्चों के बाप के अजब प्यार की गजब कहानी, जानकर हैरान रह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Viral News
Date updated
Date published
Home Title

तीन बच्चों की मां और दो बच्चों के बाप के अजब प्यार की गजब कहानी, जानकर हैरान रह जाएंगे

Word Count
529
Author Type
Author