डीएनए हिंदी: अमेरिका के कैरोलिना से एक अजीब फ़िल्मी कहानी सामने आई है. यहां पर गुम हुई बेटी की तलाश करते हुए एक पिता को टीवी शो के जरिए पता चला कि उनकी बेटी कहां पर है. इस बात की जानकारी होते ही पिता की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने बेटी को ढूढने में मदद करने वाले सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया है. बच्ची के मिलने के बाद उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी खास वजह यह है कि महिला के पास बच्ची की कस्टडी का अदिकार नहीं था.
बेटी को लेकर चली गई थी मां
इंडिपेंडेंट यूके में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कैरोलिना की रहने वाली हीथर अनबेहौन अपनी 9 साल की बेटी कायला अनबेहौन को लेकर अपने साथ कहीं चली गईं थी जबकि उनके पास बेटी को पूरी तरह से अपनी कस्टडी में रखने का अधिकार नहीं था. केवल मिलने का अधिकार होने के बावजूद वह कायला अनबेहौन को लेकर चली गईं थी.
विरोध कर रही थी महिला किसान, पंजाब पुलिस के सिपाही ने मारा थप्पड़, देखें Video
गुम हुई बेटी की तलाश करता रहा पिता
बेटी के चले जाने के बाद पिता रयान हीथर अनबेहौन के घर पहुंच गया. जहां पर कोई नहीं मिला, रयान इस बात से बेहद परेशान हो गए. वह बेटी को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे लेकिन उन्हें बेटी का पता नहीं चल पा रहा था. ऐसे में इस कहानी को नेटफ्लिक्स की सीरीज 'अनसॉल्व्ड मिस्ट्रीज' में दिखाया गया. 'एबडक्टिड बाय अ पैरेंट' नाम के टाइटल से दिखाए गए इस टीवी शो ने सभी को हैरान कर दिया. कुछ महीने पहले ही NCMEC ने एज-प्रोग्रेशन फोटो के जरिये बताया कि 15 साल की होने पर कायला दिखती होगी.
स्टोर मालिक ने दी कायला की जानकारी
इस शो को देखने के बाद एक स्टोर मालिक ने प्रशासन को जानकारी दी कि वह इस बच्ची के बारे में जानता है. शॉपिंग सेंटर में उसे देख चुका है. इस आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर हीथर को गिरफ्तार कर लिया. बेटी का पता चलते ही रयान ने सभी का शुक्रिया अदा किया. जानकारी के लिए आपको बता दें कि रयान बेटी के गुम होने के बाद से फेसबुक पर एक अभियान भी चला रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Representative Image
TV शो के जरिए मिली 6 साल से गुमशुदा बच्ची, पुलिस ने मां को किया गिरफ्तार