डीएनए हिंदी: कभी सुना है कि एक इंसान ने किसी मगरमच्छ से शादी की हो? अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो कर लीजिए. मेक्सिको के एक मेयर ने मगरमच्छ से शादी रचा ली है. मगरमच्छ को दुलहन की तरह कपड़े पहनाकर मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने शादी रचाई है. शादी की वजह ऐसी है जिसे सुनकर सिर पकड़ लेंगे.
मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा की इस शादी के वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मगरमच्छ से शादी करने की वजह भी बेहद दिलचस्प है. विक्टर ह्यूगो ने यह शादी इसलिए रचाई है जिससे इस बार अच्छी फसल हो और शांति का माहौल रहे.
सोशल मीडिया पर छा गया मगरमच्छ की शादी का वीडियो
वहां की स्थानीय मान्यता है कि फसल और समृद्धि लाने के लिए एक अनुष्ठान के तहत मगरमच्छ और दूसरे सरिसृपों से शादी रचाते हैं. उनकी शादी में कई लोग शामिल भी हुए. शादी में दूल्हा-दुलहन की सारी परंपाएं भी निभाई गईं. यही वजह है कि मगरमच्छ से शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
इसे भी पढ़ें- अंकल-आंटी ने बना दिया 'रिम झिम गिरे सावन' का रीमेक,प्यारा वीडियो देख भावुक हो गई जनता
मेयर ने कबूला मगरमच्छ से है प्यार
शादी के दौरान मेयर ने कहा, 'मैं जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं. हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं. यही महत्वपूर्ण है. आप प्यार के बिना शादी नहीं कर सकते. मैं राजकुमारी लड़की से शादी के लिए तैयार हूं.'
इस कस्बे में 230 सालों से चली आ रही है ऐसी शादी की परंपरा
इस कस्बे में 230 वर्षों से एक पुरुष और एक मादा मगरमच्च शादी रचाते हैं. यह उस दिन का प्रतीक है जब दो स्वदेशी समूहों ने एक विवाह के साथ शांति की घोषणा की थी. लोककथाओं के मुताबिक एक चोंटल राजा ने हुआवे इंडिजिनस समूह की एक राजकुमारी लड़की से शादी की थी, जिसका प्रतिनिधित्व अब मादा मगरमच्छ करती है.
यह भी पढ़ें- Pizza डिलीवरी बॉय ने महिला को किया प्रपोज, खौफजदा कस्टमर ने वायरल की चैट, डोमिनॉज पर करेंगी केस
क्यों होती है ऐसी शादी?
यह शादी समुदायों को धरती से जोड़ने और अच्छी फसल के लिए बारिश की कामना करने के लिए आयोजित की जाती है. विवाह समारोह से पहले, मादा मगरमच्छ को सजाने के लिए स्थानीय घरों में ले जाया जाता है.'दुलहन' शादी की पोशाक पहनती है और सुरक्षा के लिए उसका मुंह बंद कर दिया जाता है. शादी के बाद, मेयर 'दुल्हन' के साथ डांस करते हैं और उसे किस करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OMG: मेक्सिको के मेयर ने रचाई मगरमच्छ से शादी, वजह जानकर पकड़ लेंगे सिर