डीएनए हिंदी: कहते हैं प्यार में पड़े इंसान को दुनिया की हर चीज अच्छी लगने लगती है. प्यार का एहसास ही कुछ ऐसा होता है. हालांकि, कई बार लोग इस एहसास के चक्कर में पड़कर सही और गलत का फर्क करना भी भूल जाते हैं. वे समझ ही नहीं पाते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा. इस बात को प्यार में धोखा खा चुके लोग ज्यादा अच्छे से समझ पाएंगे. अब कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस तरह का धोखा खाने के डर से इश्क-मोहब्बत से दूरी बना लेते हैं लेकिन हाल ही में हुई एक नई स्टडी ने इस समस्या का सॉल्यूशन भी खोज निकाला है.
क्या है पूरा मामला?
नई स्टडी के मुताबिक, अब आप अपने पार्टनर के ड्रेसिंग सेंस को देखकर ही पता लगा सकते हैं कि वो आपके लिए कितने लॉयल हैं. अगर आपका पार्टनर ब्रांडेड लोगो वाले कपड़े पहनता है तो काफी हद तक चांस हैं कि आगे चलकर वह आपको धोखा दे दे. ऐसा हम नहीं, यूएस बेस्ड साइकोलॉजिस्ट द्वारा की गई एक स्टडी में कहा गया है.
यह भी पढ़ें- Marriage with Alligator: मेयर ने मगरमच्छ से कर ली शादी, हजारों लोग हुए शामिल, सफेद कपड़ों में खूब जची 'अनोखी दुल्हन'
यूके में हुई इस स्टडी में धोखेबाजों की कई बातें सामने आईं. एक्सपर्ट के मुताबिक, जो लड़के ब्रांडेड टी-शर्ट या शर्ट पहनते हैं, वह कभी भी आपको धोखा दे सकते हैं. स्टडी में कहा गया, 'कई महिलाएं लड़कों के पहनावे से प्रभावित होकर उनकी तरफ खिची चली जाती हैं. महिलाओं को लगता है कि ऐसे मर्द आगे चलकर उनके बच्चों को हर तरह की सुविधाएं दे सकते हैं. यही वजह है कि वे उनपर जल्द ही भरोसा कर लेती हैं. हालांकि, ज्यादातर मर्द यह बात जानते हैं और वे इसका फायदा भी उठाते हैं.'
यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर डेनियल क्रुगेर के मुताबिक, 'अगर लड़के किसी ब्रांड के बड़े-बड़े लोगो वाले कपड़े पहनते हैं तो ज्यादातर चांस हैं कि वे शो ऑफ कर रहे हों. ऐसे लड़कों से सावधानी बरतनी चाहिए. वहीं, जो लड़के ब्रांड के छोटे लोगो वाले कपड़े पहनते हैं, वे विश्वास के योग्य होते हैं. वे अपने पैसों का प्रदर्शन नहीं करते. ऐसे में लड़कियां किसी को अपना पार्टनर बनाने से पहले उनके कपड़ों पर जरूर गौर करें.'
यह भी पढ़ें- Bill Gates ने शेयर किया अपना 48 साल पुराना रिज्यूमे, सोशल मीडिया पर ऐसा मिला रिएक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ब्रांडेड कपड़े पहनने वाले लड़के होते हैं धोखेबाज! स्टडी में हुआ खुलासा