डीएनए हिंदी: Alwar News- राजस्थान के अलवर जिले के नयाबास निवासी भगीरथ प्रसाद मीणा और कमलेश का परिवार अनूठा है. दरअसल इस मीणा दंपती के बच्चों ने जो किया है, वो संभवत: देश में आज तक कोई सगे भाई-बहन नहीं कर पाए हैं. भगीरथ और कमलेश के सात बच्चे हैं, जिनमें से पांच अलग-अलग कोर्ट में जज के तौर पर नियुक्त हैं. साल 2016 में एक बेटी के जज बनने से शुरू हुई यह कहानी अब एकसाथ दिल्ली ज्यूडिशियरी में दो बेटियों के सलेक्शन से एक ही परिवार में 5 जज पर पहुंच गई है. इसमें भी खास बात ये है कि इन पांच में से चार बेटियां हैं, जबकि एक बेटा है. अलवर ही नहीं आसपास के पूरे इलाके में उनके परिवार को 'जजों की फैमिली' के तौर पर ही पहचाना जाता है.
कामाक्षी ने दिखाई भाई-बहनों को राह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2016 में मीणा दंपती की बेटी कामाक्षी सबसे पहले जज बनी थी. पंजाब की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) पटियाला से एलएलबी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलएम करने वाली कामाक्षी ने राजस्थान ज्यूडिशियरी सर्विस (RJS) की परीक्षा पास की. उन्होंने अपने भाई-बहनों को इस प्रोफेशन में आगे बढ़ने की राह दिखाई. फिलहाल वे राजस्थान के सांगानेर में सिविल जज हैं.
फिर नंबर आया भाई निधीश का
कामाक्षी के बाद उनके भाई निधीश मीणा ने साल 2019 में दिल्ली ज्यूडिशियरी सर्विस (DJS) का एग्जाम पास कर फतेह के झंडे गाढ़े. निधीश ने गुजरात के गांधीनगर की एनएलयू से एलएलबी करने के बाद जज बनने के लिए प्रयास किया था और सफल रहे.
सुमन बनीं परिवार की तीसरी जज
परिवार में जज बनने का तीसरा नंबर सुमन मीणा का रहा, जिन्होंने साल 2020 में RJS की परीक्षा में बाजी मारी. फिलहाल सुमन राजस्थान के चौमू में सिविल जज के तौर पर तैनात हैं. उन्होंने भी एनएलयू पटियाला से एलएबी करने के बाद कामाक्षी की ही तरह डीयू से एलएलएम की पढ़ाई की है.
अब एकसाथ दो बहनों ने मारी है बाजी
अब इस परिवार की मीनाक्षी मीणा और मोहिनी मीणा ने एकसाथ ज्यूडिशियरी सर्विस एग्जाम पास किया है. दोनों ने DJS एग्जाम में बाजी मारी है यानी दोनों दिल्ली में जज बनेंगी.
मीनाक्षी ने जयपुर तो मोहिनी ने पटियाला से की एलएलबी
मीनाक्षी ने जयपुर की एनएलयू से एलएलबी पूरी करने के बाद बेंगलुरु की एनएलयू से एलएलएम की पीजी डिग्री हासिल की है. मोहिनी ने अपनी दो बड़ी बहनों की तरह पटियाला की एनएलयू से ही एलएलबी किया है. इसके बाद वे भी एलएलएम की पढ़ाई के लिए डीयू में पढ़ी हैं.
अभी एक और जज मिल सकता है परिवार को
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीणा परिवार को अभी एक और जज मिल सकता है. इस परिवार का सबसे छोटा बेटा खलेश अभी जोधपुर में एलएलबी कर रहा है. एक बेटी दुर्गेश मीणा भी सरकारी नौकरी में है. दुर्गेश पंजाब एंड सिंध बैंक में पीओ है. भगीरथ मीणा खुद भी प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने संपत्ति नहीं कमाई. बस बच्चों को पढ़ाया. पढ़ाई में बेटे-बेटी का भेदभाव नहीं किया. बेटियों पर विश्वास किया और उन्हें दूर शहरों में अकेले रहकर पढ़ने के लिए भेजा. बस यही मेरी संपत्ति है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Judge Family of Rajasthan: इस परिवार में हैं 5 जज, 4 बहनें और एक भाई, गर्व से सीना चौड़ा कर देगी ये कहानी